एंटरटेनमेंट

Makeup Step by Step in Hindi

Makeup Step by Step in Hindi | स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें 

मेकअप चेहरे के साथ-साथ पूरी पर्सनैलिटी को एकदम से आकर्षक बना देता है। ऑफिस जाना हो या पार्टी मूड हो, आप हर मौके पर मेकअप से अपने लुक को और चार्मिंग और गॉर्जियस बना सकती हैं। लेकिन इसके लिए मेकअप करने का तरीका (makeup karne ka tarika) जानना बहुत जरूरी है क्योंकि हमेशा पार्लर जाकर मेकअप कराना बहुत एक्सपेंसिव और उलझन भरा काम है। मेकअप कैसे करें ये जानने के स्टेप बाय स्टेप मेकअप करने का तरीका (makeup karne ka tarika step by step in hindi) जानना सबसे सटीक तरीका है। चाहे न्यूड मेकअप करना हो( Nude Makeup Look Tutorial Step by Step In Hindi ),  आइब्रो मेकअप करने का सही तरीका  हो या फिर आईशैडो लगाना है ( Eyeshadow Tutorial Step by Step in Hindi ), इन सभी के लिए स्टेप बाय स्टेप मेकअप करने का तरीका जानना सबसे पहले जरूरी होता है।

Ghar par Basic Makeup Kaise Kare | रोजाना घर पर मेकअप कैसे करें

Ghar par Basic Makeup Kaise Kare

Connect with us

instagram

© 2024 THE GOOD GLAMM GROUP

  • अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
  • श्रेणियाँ (categories) खोजें
  • विकिहाउ के बारे में
  • लॉग इन/ खाता बनाएं
  • व्यक्तिगत देखभाल और शैली

कैसे परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)

यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Nine Morrison . नाइन मॉरिसन कोलोराडो में सबसे बड़ी ब्राइडल ब्यूटी कंपनी Wedlocks Bridal Hair & Makeup के मालिक हैं। वह 10 से अधिक वर्षों से सौंदर्य उद्योग में हैं, और एक सौंदर्य शिक्षक और व्यावसायिक सलाहकार के रूप में भी यात्रा करती हैं। यहाँ पर 17 रेफरेन्स दिए गए हैं जिन्हे आप आर्टिकल में नीचे देख सकते हैं। यह आर्टिकल ३९,६९८ बार देखा गया है।

किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी का दिन, ये वो दिन होता है, जिसके लिए उसने न जाने कब से, शायद अपने बचपन से ही सपने देखे होते हैं और इस दिन के लिए न जाने कितनी ही प्लानिंग की होती है। जब ये दिन असल में आता है, तब काफी सारी चीजों की तैयारी करना और उन्हें पूरा करने का काम रहता है। परफेक्ट वैडिंग मेकअप भी इन्हीं में से एक जरूरी काम है। इसे करने के लिए काफी सारे स्टेप्स पूरे करने की जरूरत होती है, जैसे कि अपनी त्वचा को तैयार रखना, ताकि ये उस दिन रेडिएंट दिखे, तय करना कि आप किसे अपना मेकअप करने का काम सौंपना चाहेंगी और साथ ही ट्रायल-के लिए भी एक या दो बार का टाइम निकालना शामिल है। इसमें मेकअप को अच्छी तरह से लगाना सीखना भी शामिल है, ताकि ये आपके कॉम्प्लेक्सन के ऊपर अच्छी तरह से सूट करे और आखिर में, आपकी त्वचा की टोन से मेल खाने वाले प्रॉडक्ट को चुनना सीखना भी सही होगा। इस गाइड में दी हुई टिप्स के जरिए अपनी लाइफ के इस सबसे बड़े दिन के लिए एक शानदार लुक पाना सीखें!

अपना मेकअप लगाना (Applying Your Makeup)

Step 1 अपनी स्किन को तैयार करें:

  • आपकी स्किन की अंडरटोन – कूल या वार्म – भी मैचिंग और कॉम्प्लीमेंट्री कलर को चुनते समय ध्यान में रखे जाने वाले फ़ैक्टर्स होते हैं।
  • आप एक क्विक ट्रिक के जरिए भी अपनी अंडरटोन को निर्धारित कर सकती हैं। सिल्वर के एक पीस को और एक पीस गोल्ड ज्वेलरी को अपने हाथ के पीछे रखें। अगर गोल्ड आपकी स्किन के साथ में ब्लेन्ड हो जाता है, तो आपकी वार्म अंडरटोन है। अगर सिल्वर अच्छा दिखे, तो आपकी कूल अंडरटोन है। [३] X रिसर्च सोर्स

Step 3 प्राइमर की जरूरत को समझें:

  • मॉइस्चराइज़ करने के बाद, लेकिन फाउंडेशन लगाने के पहले इसकी जरा सी मात्रा का इस्तेमाल करें। फिर बाद में लगने वाली हर एक चीज के लिए एक स्मूद बेस तैयार करने के लिए, इसे अपने चेहरे और आइलिड्स पर एक समान रूप से फैलाएँ। [४] X रिसर्च सोर्स [५] X रिसर्च सोर्स [६] X रिसर्च सोर्स

Step 4 बाद में फाउंडेशन लगाएँ:

  • अगर आपकी अंडरटोन कूल है, तो एक ऐसे फाउंडेशन की तलाश करें, जिसमें एक रोज जैसा, रेड या ब्लू बेस हो।
  • अगर आपकी अंडरटोन वार्म है, तो यलो या गोल्डन बेस वाला एक फाउंडेशन यूज करें।
  • शेड सही है या नहीं, ये तय करने के लिए, फाउंडेशन में एक क्यू-टिप डुबोएँ और उसे अपनी लोअर जॉलाइन के सेंटर में लगाएँ। अगर ये छिप जाती है, तो ये ही आपके लिए सही है! [१०] X रिसर्च सोर्स
  • फाउंडेशन को एक पतली लेयर में अपने चेहरे के बीच से शुरू करके और एक फाउंडेशन ब्रश का यूज करके बाहर की तरफ ब्लेन्ड करते हुए लगाएँ। आपको विजिबल लाइंस नहीं रखना है, इसलिए अपने जबड़े और अपनी गर्दन के ऊपर जरा ज्यादा ध्यान दें।
  • फाउंडेशन को बहुत ज्यादा भी न जमा लें। ये ऐसा दिखेगा जैसे कि बहुत ज्यादा लगा दिया गया है और इसके फैलने या बिगड़ने के चांस भी ज्यादा रहेंगे। [११] X रिसर्च सोर्स

Nine Morrison

Nine Morrison

वॉटर-रजिस्टेंट, ट्रांसफर-रजिस्टेंट, ऑल-डे मेकअप के लिए एक एयरब्रश फाउंडेशन का इस्तेमाल करें! एयरब्रश फाउंडेशन ड्यूई फिनिश (dewy finish) के बीच का भी एक परफेक्ट बैलेंस रहता है, जो आपको शाइनी और मैट फिनिश दे सकता है, जिसकी वजह से आपका चेहरा एकदम फ्लेट नजर आ सकता है।

Step 5 जहां जरूरत लगे, वहाँ कंसीलर एड करें:

  • दाग-धब्बों को छिपाने के लिए, उस पर पहले फाउंडेशन लगाएँ, फिर उसे पाउडर के साथ में सेट करने के पहले कंसीलर लगा लें। अगर आप अभी भी उसे देख सकते हैं, तो थोड़ा और कंसीलर और पाउडर एड कर लें। ध्यान से कंसीलर को धब्बों पर थपथपाकर ही लगाएँ। उसे रगड़ें नहीं। [१४] X रिसर्च सोर्स

Step 6 हाइलाइटर लगाएँ, लेकिन उसे भी हल्का सा ही लगाएँ:

  • अगर आप लिक्विड हाइलाइटर यूज कर रही हैं, तो इसे फाउंडेशन लगाने के बाद एक ब्रश से चेकमार्क के शेप में डैब करें। अपनी इनर आइ के करीब से शुरुआत करें, एक हल्के से एंगल पर या तिरछा अपनी नोस्ट्रिल तक जाएँ और फिर ऊपर अपनी चीकबोन तक, अपने टेंपल की तरफ ब्लेड करते हुए बढ़ें। ठीक ऐसा ही अपनी ब्रो के ऊपर, अपनी नाक के सेंटर से नीचे, आपके माथे और ठुड्डी के सेंटर पर भी करें।
  • अगर आप एक पाउडर हाइलाइटर यूज कर रही हैं, तो इसे अपनी ब्रो के नीचे पाउडर और ब्रश करने के बाद, अपनी आँखों के कोनों में और अपनी चीकबोन के टॉप पर यूज करें। पाउडर हाइलाइटर को अपनी आँखों के नीचे या अपने मुंह के ऊपर न यूज करें, नहीं तो फोटो में ये पसीने जैसा दिखेगा। [१५] X रिसर्च सोर्स

Step 7 अपने बेस को सेट करें और फिर कॉन्टोर करें:

  • फिर एक ऐसे पाउडर ब्रोंजर को चुनें, जो आपके फाउंडेशन से एक या दो शेड डार्क हो और उसे अपने चेहरे के दोनों साइड पर 3 के शेप में ब्रश करें।
  • ऐसा करने के लिए, सबसे पहले अपनी हेयरलाइन से शुरुआत करें, अपने चेहरे के साइड पर नीचे बढ़ें और फिर अपने चेहरे के साइड से पीछे से और फिर अपने जबड़े के लीचे से चीक बोन के नीचे पहुँचें। [१६] X रिसर्च सोर्स [१७] X रिसर्च सोर्स [१८] X रिसर्च सोर्स
  • अपने पास प्रेस्ड पाउडर रखें। ऐसे एरिया रह ही जाते हैं, जो चमकते रहते हैं और फोटो लेने के पहले या रेस्टरूम में जिन्हें क्विक डैब की जरूरत पड़ती है। [१९] X रिसर्च सोर्स

Step 8 आराम से ब्लश करें:

  • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में फेयर है, तो सॉफ्ट रोज या मोका या बेज (beige) हिंट के साथ में बेबी पिंक आप पर अच्छा दिखेगा।
  • अगर आपकी स्किन वार्म अंडरटोन के साथ में फेयर है, तो जरा से पिंक के साथ में गोल्डन एप्रीकोट या लाइट पीच चुनें।
  • आपकी आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में मीडियम है, तो क्रेनबेरी, लाइट रेस्पबेरी या रोजी पिंक ट्राई करें।
  • अगर आपकी स्किन वार्म अंडरटोन के साथ में मीडियम है, तो फिर ब्राउन या सनकिस्ड एप्रीकोट के साथ में सॉफ्ट कोरल की तलाश करें।
  • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में डीप है, तो प्लम, ग्रेप या रेस्पबेरी शेड्स के साथ में ब्लश चुनें।
  • अगर आपकी स्किन वार्म अंडरटोन के साथ में डीप है, तो जरा से ब्रोंज के साथ में ब्राउन स्वेड या डीप कोरल के साथ में इसे खूबसूरत दिखाएँ। [२३] X रिसर्च सोर्स

Step 9 शैडो और लाइनर के साथ में अपनी आँखों को कलर दें:

  • ठीक कलर के लिए भी, अगर आपकी आँखें ग्रीन हैं, तो ब्रोंज शेड ट्राई करें, अगर आँखें हेजल हैं, तो मोका और नीली आँखों के लिए डार्क ब्राउन और ब्राउन आँखों के लिए ग्रे कलर यूज करें।
  • आइलाइनर ब्रश को पानी में गीला करें और अगर आप आपकी आँखों को अपने आइशैडो से लाइन करना चाहती हैं, तो उसे अपने आइशैडो में ब्रश करें। [२४] X रिसर्च सोर्स [२५] X रिसर्च सोर्स [२६] X रिसर्च सोर्स

Step 10 मस्कारा एड करें और अपनी ब्रोज को साफ करें:

  • अपने चेहरे को आपके नेचुरल कलर से जरा सा डार्क ब्रो पाउडर के साथ में फ्रेम करते हुए फिनिश करें। इसे बाहर की तरफ अपनी आँखों के सिरे तक लेकर जाते हुए, अपनी आइब्रो की नेचुरल लाइंस में ब्रश करें। [२८] X रिसर्च सोर्स [२९] X रिसर्च सोर्स [३०] X रिसर्च सोर्स

Step 11 होठों को इस...

  • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में फेयर है, तो न्यूड, लाइट मोका और लाइट मोवे (mauve) चुनें; अगर आपकी वार्म अंडरटोन है, तो सैंड, न्यूड पीच या शैल ट्राई करें। ब्राइट पिंक, डार्क ब्रोंज और डार्क मोका अवॉइड करें।
  • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में मीडियम है, तो एक रोजी पिंक, पोमेग्रेनेट या क्रेनबेरी चुनें; अगर आपकी वार्म अंडरटोन है, तो ब्रोंज, कॉपर और सिनेमन चुनें। न्यूड्स को अवॉइड करें।
  • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में डीप है, तो रैजिन, वाइन या रूबी रेड देखें; अगर आपकी वार्म अंडरटोन है, तो हनी, जिन्जर या कॉपरी ब्रोंज ट्राई करें। ऑरेंज के जैसी किसी भी चीज को अवॉइड करें। [३४] X रिसर्च सोर्स
  • अगर आप लिप लाइनर यूज कर रही हैं, तो अगर आपने इन्हें ही चुना है, तो अपना लिप स्टेन या लिपस्टिक को होंठ की किनारों पर लगाएँ। फिर अपने होंठों के शेप को डिफ़ाइन करने के लिए और सभी को अंदर सील करने के लिए एक लिप लाइनर यूज करें। बस थोड़ा सा और कलर एड करें और दोनों को एक-साथ ब्लेन्ड करें। [३५] X रिसर्च सोर्स
  • अगर आप एक बोल्ड या स्टेटमेंट लिप कलर यूज करना चाहती हैं, तो ब्राइडल डॉल लुक से बचने के लिए अपनी आँखों को सॉफ्ट और नेचुरल रखें। [३६] X रिसर्च सोर्स
  • अपने होंठों को एक-साथ स्मैक (smacking) न करें, क्योंकि ये आपकी स्माइल को एक-तरफा बना सकता है।
  • लिप ग्लॉस न यूज करें। सबसे पहले तो ये लंबे समय तक नहीं बना रहेगा। फिर, ये कहीं भी लग जाएगा। और आखिर में, ये फोटो में काफी ज्यादा चमक भी एड कर देगा।

अपने शादी के लुक को चुनना (Picking Your Wedding Look)

Step 1 ध्यान रखें कि...

  • मेकअप आर्टिस्ट सारे मेकअप को ग्लिटर या स्पार्कल से अलग रखने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनकी वजह से फ्लैश फोटोग्राफी होती है, जिसकी वजह से आपके चेहरे के ऊपर सफेद धब्बे रह जाते हैं। इन्हें फोटो से निकाला जा सकता है, लेकिन ये काम काफी महंगा होता है। [३९] X रिसर्च सोर्स [४०] X रिसर्च सोर्स

Step 2 अपने मेकअप के...

  • जैसे, अगर आपकी ड्रेस रोमांटिक, काफी घेर वाली और सॉफ्ट है, तो स्मोकी आँखें और ब्राइट रेड लिपस्टिक उस पर अच्छी नहीं दिखेंगी, बल्कि क्लैश होंगी।
  • अगर आपके बालों को काफी सारी एक्सेसरीज के साथ में ऊपर बांधा गया है, तो आपको अपने मेकअप को सिम्पल, लेकिन अभी भी फ्रेश और रोजी रखना चाहिए। [४१] X रिसर्च सोर्स [४२] X रिसर्च सोर्स
  • स्टाइलिस्ट्स किस तरह से पूरे लुक को खतरनाक बनाए बिना शानदार तरीके से तैयार करते हैं, ये देखने के लिए ब्राइडल मैगजीन्स और रेड कार्पेट इमेजेस देखें।

Step 3 आपके पसंदीदा लुक की तस्वीरें इकट्ठी करें:

  • पता करने की कोशिश करें कि आपको पसंद आई हर एक इमेज में से आपको क्या सबसे ज्यादा पसंद आया। एक मार्कर यूज करें और इसे साइड में नीचे लिखते जाएँ।
  • आसपास देखें और दिन के अलग-अलग समय पर और जब आपका मूड अलग हो, तब नोट्स बनाएँ।
  • एक अच्छा सैंपल कलेक्ट करने के बाद, पता करने की कोशिश करें कि आपको अगर कोई थीम समझ आई हो। जैसे, क्या आपने बार-बार एक ही लिप कलर के बारे में लिखा है? क्या आपने काफी सारे नोट्स में लाइटनिंग अंडरआइ सर्कल लिखा है?

Step 4 उन लुक्स के...

  • अगर आप सच में आपके लुक को डिसाइड करने में मुश्किल महसूस कर रही हैं, तो हमेशा याद रखें कि: रेडिएंट स्किन, रोजी चीक्स और पिंक लिप्स, ये एक मेकअप है, जो कभी भी फेल न होने वाला है। [४५] X रिसर्च सोर्स

शादी के पहले अपने लुक को तैयार रखना (Getting Your Look Ready Before the Wedding)

Step 1 अपनी स्किन को नजरअंदाज न करें:

  • अगर आपको शादी से एक या दो दिन पहले पिंपल आते हैं, तो उसे फोड़ें नहीं! दाग को कवर करना, पपड़ी को कवर करने से कहीं ज्यादा आसान होता है।
  • निशानों से बचने के लिए ब्रो या चेहरे के बाकी के एरिया को अपनी शादी के कम से कम एक हफ्ते पहले वेक्स करें। अगर आपने इसके पहले कभी वेक्स नहीं की है, तो इसे शादी से कुछ ही दिनों पहले कराना न शुरू करें, जिससे आपको शादी में ऐसे रैश मिल जाएँ, जो आपको पहले कभी नहीं मिले थे।
  • अपने दांतों की व्हाइटनिंग के भी बारे में सोचें। इसके कई सारे ऑप्शन हैं, जिनमें डेन्टिस्ट के ऑफिस जाने से लेकर घर पर ही कुछ ओवर-द-काउंटर प्रॉडक्ट यूज करना तक शामिल है। इस काम को आपको शादी के 3 से 4 महीने पहले शुरू करना चाहिए। [४६] X रिसर्च सोर्स [४७] X रिसर्च सोर्स

Step 2 डिसाइड करें कि आपका मेकअप कौन करेगा:

  • आप किसे सिलेक्ट करती हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उनसे पोर्टफोलियो देखने को मांगें। अगर वहाँ पर आपकी पसंद के अलावा बाकी सब-कुछ है, तो किसी और की तलाश करें।

Step 3 वैडिंग से पहले एक ट्रायल सेटअप करें:

  • अगर आप वैडिंग के पहले टैनिंग कराने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको उस कलर को भी अपने मेकअप ट्रायल के पहले पाने की जरूरत पड़ेगी, नहीं तो रिजल्ट्स एक जैसे नहीं मिलेंगे।
  • साथ ही याद रखें कि भले ही आपको आप पर अच्छा दिखने वाला मेकअप लुक मिल गया है, लेकिन शायद ये आपकी कलरिंग के ऊपर ठीक न दिखे। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट यूज कर रही हैं, तो इन मामलों में उसे ही आपको गाइड करने का मौका दें।
  • ट्रायल रन के दौरान हमेशा अपनी वैडिंग ड्रेस के जैसा ही कलर का ड्रेस पहनकर जाएँ, जिससे आपको समझ आ सके कि ये आपकी वैडिंग ड्रेस के ऊपर कैसा दिखने वाला है। वहाँ से निकलने के पहले बिना फ्लैश के साथ में अपना एक फोटो लें। [४८] X रिसर्च सोर्स [४९] X रिसर्च सोर्स [५०] X रिसर्च सोर्स [५१] X रिसर्च सोर्स

Step 4 खुद से ही एक ट्रायल रन करें:

  • अपने मेकअप को एयरब्रश न करें। इससे आपका चेहरा फ्लेट, अजीब सा बन जाता है और आपके लिए उस पर टच अप कर पाना मुश्किल हो जाता है।
  • अपने पास में किसी छिपी हुई जगह पर कुछ टिशू दबाकर रखें।
  • शादी के एक दिन पहले स्प्रे टेन न कराएं। इनके साथ में बहुत कुछ गड़बड़ हो सकती है। अगर आप इसे कराने का फैसला करती हैं, तो इन्हें शादी के एक महीने पहले एक बार ट्राई जरूर कर लें।
  • अपनी शादी में बिना मेकअप के जाना भी एक मजेदार आइडिया है। चेहरे पर मेकअप की कमी से आपको एक नेचुरल और क्यूट लुक मिलेगा!
  • अगर आपने अपना मेकअप सही तरह से लगाया है, तो आपको उसे टच अप करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। फिर भी, एक टच अप किट तैयार रखें और ध्यान से, उनमें ये सभी एड कर लें: प्रेस्ड ट्रांस्लुसेंट पाउडर; आँखों के आसपास, लिप स्टेन या लिपस्टिक; ब्लश की सफाई के लिए कॉटन बॉल; शाम के लिए अपनी आँखों को थोड़ा सा स्मोकी बनाने के लिए आइ मेकअप और थोड़ा सा ज्यादा मस्कारा। [५२] X रिसर्च सोर्स
  • अपने शरीर के बाकी के एरिया को नजरअंदाज न करें, जैसे कि आपकी पीठ, आर्म्स और चेस्ट। एक नॉन-ट्रांस्लुसेंट शिमर लोशन यूज करें, ताकि ये एरिया फ्लेट या धब्बेदार न नजर आएँ। [५३] X रिसर्च सोर्स
  • बहुत ज्यादा भी टेन न करा लें। आपकी त्वचा और आपकी शादी की ड्रेस के बीच का कोंट्रास्ट बहुत ज्यादा ही हो जाएगा। [५४] X रिसर्च सोर्स
  • अपने साथ में जाने वाली लड़कियों (ब्राइड्समेड) के बालों और मेकअप को न भूलें, ताकि आप जब एक-साथ खड़े हों, तब आपका लुक एक-दूसरे से मैच करता हो। [५५] X रिसर्च सोर्स

संबंधित लेखों

make up work hindi

  • ↑ http://www.skincancer.org/prevention/are-you-at-risk/skin-types-and-at-risk-groups
  • ↑ http://beautybanter.com/expert-blush-tips-with-robin-black
  • ↑ http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/advice/g2414/best-foundation-for-your-skin-tone/
  • ↑ http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  • ↑ http://www.allure.com/makeup-looks/2014/ten-commandments-of-wedding-day-makeup
  • ↑ http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a5153/common-makeup-mistakes-brides-make/
  • ↑ http://www.marieclaire.co.uk/blogs/cassie-steer/544615/bridal-makeup-tips-the-10-dos-and-don-ts-you-need-to-pay-attention-to.html
  • ↑ http://www.bridalguide.com/beauty-fitness/makeup-skincare/makeup-mistakes?page=2#
  • ↑ http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a21296/concealer-map-makeup-tutorial/
  • ↑ http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/1
  • ↑ http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a10384/ways-to-use-a-highlighter/
  • ↑ https://www.birchbox.com/magazine/article/timing-beauty-quick-fix
  • ↑ http://www.dailymakeover.com/wedding_beauty_category/bridal-makeup/#ixzz3TV0BGzIl
  • ↑ http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/12
  • ↑ http://www.womenshealthmag.com/beauty/beauty-product-tips?page=2
  • ↑ http://www.huffingtonpost.com/2014/05/05/bridal-beauty-tips_n_5250154.html
  • https://www.youtube.com/watch?v=BptgSTSsPv8

विकीहाउ के बारे में

Nine Morrison

  • प्रिंट करें

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सम्बंधित लेख.

मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)

हमें फॉलो करें

wikiHow

  • हमें कॉन्टैक्ट करें
  • यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

make up work hindi

  • English मराठी বাংলা

मेकअप ब्रश होते हैं कई तरह के, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका और बहुत कुछ

Specialty: Wedding, Beauty & Entertainment

Qualification: Masters in Mass Communication from MakhanLal Chaturvedi University

Experience: 10 Years

Top makeup brushes

टिकटॉक ट्रेंड्स या इंस्टाग्राम एल्गोरिदम आपको भले ही ये बताएं कि आप उंगलियों की मदद से आसानी से मेकअप कर सकते हैं, लेकिन कुछ बढ़िया से टूल्स का इस्तेमाल करने से भी किसी का कोई नुकसान नहीं होने वाला। बल्कि हो सकता है कि इससे प्रोफेशनल फिनिश ही मिले। 

इसलिए आप अपने मेकअप किट में कुछ अच्छे ब्रशेज़ भी रख लें। अगर आपको ब्रशेज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, तो फिकर मत कीजिए हम आपके लिए लेकर आए हैं पूरा गाइड। जिससे आपको परफेक्ट मेकअप ब्रश और उन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका पता चल जाएगा।

Table of Contents

क्या मेकअप ब्रश ज़रूरी होते हैं? (Are makeup brushes even important?) 

Credit: iStock

  • इसका सीधा जवाब है, हां!
  • मेकअप ब्रश फ्लॉलेस मेकअप अप्लाय करने के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं।
  • उंगलियों का स्पॉन्ज से ज़्यादा मेकअप ब्रशेज़ पर कंट्रोल होता है, इसकी मदद से आप मेकअप को आसानी से उसी जगह पर अप्लाय कर सकती हैं जिस जगह पर करना चाहती हैं।
  • सही मेकअप ब्रश का इस्तेमाल फाइनल मेकअप लुक में चार चांद लगा देता है।
  • इंटेंस और फ्लफी ब्लेंडिंग ब्रश सीमलेस ट्रांज़िशन दे सकता है आईशैडो के शेड्स में, जबकि फाउंडेशन ब्रश फुल कवरेज और स्मूद फिनिश देता है।
  • ऐसे में, हाई क्वॉलिटी के मेकअप ब्रशेज़ में इन्वेस्ट करना फायदेमंद साबित होगा और आपका ब्यूटी रुटीन भी नेक्स्ट लेवल का हो जाएगा।

आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले मेकअप ब्रश (Types of commonly used makeup brushes) 

सही ब्रश सही मेकअप के लिए चुनना सबसे ज़रूरी होता है, इससे आपको मेकअप में फ्लोलेस फिनिश मिलती है। तो यहां हम आपको बताते हैं कुछ कॉमन टाइप के मेकअप ब्रशेज़ और उनके काम:

1. फाउंडेशन ब्रश (Foundation brush)

  • ये ब्रश लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से फाउंडेशन बराबर मात्रा में फैलता है और फ्लोलेस कवरेज देता है।
  • फ्लैट या डोम शेप ब्रश फाउंडेश को ब्लेंड करने के लिए सबसे बेस्ट होता है।

2. पाउडर ब्रश (Powder brush)

  • ये ब्रश लूज़ या प्रेस्ड पाउडर को सेट करने और दिनभर टचअप करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • एक बड़ा, फ्लफी ब्रश जिसके ब्रिसल्स सॉफ्ट होते है ये इसके लिए आइडियल है।

3. ब्लश ब्रश (Blush brush) 

Credit: Shutterstock

  • ये ब्रश गालों पर ब्लश लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि गालों पर नेचुरल फ्लश आ सके।
  • एक फ्लफी, एंगल्ड ब्रश इसके लिए परपेक्ट होता है जिससे चीकबोन्स पर कॉन्टोर और स्कल्पटिंग की जाती है।

4. हाईलाइटर ब्रश (Highlighter brush)

  • ये ब्रश हाईलाइटर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे चेहरे के हाई पॉइंट्स हाईलाइट होते हैं जैसे चिक बोन्स और ब्रो बोन।
  • एक छोटा, टैपर्ड ब्रश कंट्रोलिंग और अप्लाय करने के लिए सही रहता है। 

5. आईशैडो ब्रश (Eyeshadow brush) 

  • आईशैडो लगाने के लिए कई सारे ब्रशेज़ आते हैं, हर एक का एक खास और अलग मकसद होता है। 
  • एक फ्लैट शेडर ब्रश कलर पैकिंग के लिए आईडियल है।
  • एक फ्लफी ब्लेंडिंग ब्रश कई सारे शेड्स को ब्लेंड करने के लिए आईडियल है। 

6. आईलाइनर ब्रश (Eyeliner brush)

  • ये ब्रश आईलाइनर अप्लाय करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, चाहे आपको जेल लाइनर लगाना हो या लिक्विड लाइनर।
  • एक छोटा, एंगल्ड ब्रश बारीकी से लगाने और कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

7. लिप ब्रश (Lip brush) 

  • ये ब्रश लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाने के काम आता है। 
  • एक छोटा, टैपर्ड ब्रश लिप्स को आउटलाइन करने के लिए सही रहता है।  

जरूरी मेकअप ब्रश और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके (Must-have makeup brushes and tips to use them correctly)

यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं ताकि आप सारे ब्रश को इस्तेमाल करने का तरीका पता चल जाए। 

1. फाउंडेशन ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर स्पॉन्ज (Foundation brush or beauty blender sponge)

  • नैचुरल फिनिश के लिए फाउंडेशन लगाने से पहलेअपने ब्यूटी ब्लेंडर या स्पॉन्ज को गीला कर लें। 
  • फाउंडेशन को छोटे डॉट्स में अपने चेहरे पर लगाएं और स्पॉन्ज से बाउंसिंग मोशन दें।
  • फुल कवरेज फिनिश के लिए फ्लैट फाउंडेशन ब्रश इस्तेमाल करें और फाउंडेशन को सर्कुलर मोशन में लगाएं। 
  • ब्रश के ब्रिसल्स में पाउडर को लगा लें और टैप करकरके एक्सेस प्रोडक्ट को पूरे चेहरे पर अप्लाय करें। 
  • स्वीपिंग मोशन्स के साथ पाउडर को अच्छी तरह से मिलाएं, शुरुआत चेहरे के बीच से करें और उसे बाहर की तरफ मूव करें। 

3. ब्लश ब्रश (Blush brush)

  • ब्लश लगाते समय स्माइल करें जिससे आपके चीक्स की जगह जहां ब्लश अप्लाय करना है व साफ दिखे और ब्लश को हाईएस्ट पॉइंट पर हल्के हाथों से अप्लाय करें। 
  • ज़्यादा स्कल्पटेड लुक के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें और चीकबोन्स पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें। 

4. आईशैडो ब्लेंडिंग ब्रश (Eyeshadow blending brush)

  • आईशैडो को क्रीज़ के पास ब्लेंड करने के लिए विंडशील्ड वाइपर मोशन का इस्तेमाल करें। 
  • हल्का प्रेशर देते हुए तब तक ब्लेंड करते रहें जब तक लाइन्स ना चली जाएं। 

5. एंगल्ड आईलाइनर ब्रश (Angled eyeliner brush)

  • ब्रश को अपने आईलाइनर में डिप करें और लैश लाइन पर लंबा खींच दें। 
  • विंग्ड लाइनर लगाने के लिए, आउटर कॉर्नर पर फ्लिक बना लें और ब्रश के टिप से उसे एंगल दे दें।

ज़रूरी मेकअप ब्रशेज़ और उनके सब्सटिट्यूट (Makeup brushes that are not necessary and their substitutes)

1. फैन ब्रश (fan brush).

ये ब्रश टिपिकली हाईलाइटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये ज़रूरी टूल नहीं है। 

आप सेम इफेक्ट छोटे फ्लफी ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर स्पॉन्ज से या फिर अपनी उंगलियों से ही कर सकते हैं। 

2. कॉनट्योर ब्रश (Contour brush)

  • कॉनट्योरिंग पॉपुलर मेकअप तकनीक है, जिसके लिए कॉटोरिंग ब्रश ज़रूरी है। 
  • आप छोटे साइज़ का ब्लश ब्रश या फिर क्लीन आईशैडो ब्लैंडिंग ब्रश का इस्तेमाल भी इसके लिए कर सकते हैं। 

3. फ्लैट आईशैडो ब्रश (Flat eyeshadow brush)

  • एक फ्लैट आईशैडो ब्रश आईशैडो को पैक करने यानी कि शुरुआत में एक कलर को ब्लेंज करने के लिए सही रहता है।
  • आप चाहें तो सेम रिज़ल्ट उंगलियों से या स्पॉन्ज ब्यूटी ब्लेंडर से भी पा सकते हैं। 

4. स्पूली ब्रश (Spoolie brush)

  • एक स्पूली ब्रश टिपिकली ब्रशिंग और आईब्रो शेपिंग या लैशेज़ को सेपरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • ऐसे ही सेम इफैक्ट के लिए आप चाहें तो क्लीन मस्काका वॉन्ड या पुराने टूथ ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

5. लिप लाइनर ब्रश (Lip liner brush)

Credit: Amazon

  • लिप लाइनर ब्रश लिप्स के आउटर कॉर्नर पर लाइन ड्रॉ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है आप चाहें तो शार्प्ड लिप पेंसिल से भी सेम लिप लाइनर लगा सकते हैं।
  • देखा जाए तो कोई स्पेसिफिक ब्रश की ज़रूरत है या नहीं ये अपनी पर्सनल प्रिफरेंस और मेक्प टेक्नीक पर डिपेंड करता है। लेकिन अगर आप ब्रशेज़ पर बहुत ज़्यादा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो इसके अल्टरनेटिव्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे भी आपको सेम टू सेम इफैक्ट मिलेगा। 

सही मेकअप ब्रश कैसे चुनें (How to choose the right makeup brush)

तो यहां कुछ फैक्टर्स हैं जो सही मेकअप ब्रश चुनने में मदद करते हैं:

1. ब्रश शेप (Brush shape)

  • ब्रश का शेप उसके पर्पज़ पर आधारित होता है। 
  • फ्लैट ब्रश प्रोडक्ट्स की पैकिंग के लिए सही होते हैं।
  • फ्लफी ब्रसेज़ ब्लेंड करने के लिए बेस्ट होते हैं। 
  • एंगल्ड ब्रशेज़ अच्छे से अप्लाय करने के लिए सही होते हैं।
  • फैन ब्रशेज़ हाईलाइटर को स्वीप करने के लिए सही रहते हैं। 

2. ब्रश साइज़ (Brush size)

  • ब्रश का साइज़ हमेशा चेहरे के साइज़ के हिसाब से ही होना चाहिए। 
  • बड़े ब्रशेज़ पाउडर अप्लाय करने के लिए सही रहते हैं।
  • छोटे ब्रसेज़ डीटेल वर्क जैसे आई लाइनर या लिप लाइनर के लिए सही रहते हैं।

3. ब्रिसल टाइप (Bristle type)

  • ब्रिसल सिंथेटिक से लेकर नेचुरल हेयर तक के हो सकते हैं। 
  • सिंथेटिक ब्रिसल्स लिक्विड और क्रीम प्रोडक्ट्स के लिए परफेक्ट होते हैं।
  • नेचुरल हेयर ब्रशेज़ पाउडर प्रोडक्ट्स के लिए बेस्ट होते हैं। 
  • वीगन ऑप्शन भी एवेलेबल है जो बहुत अच्छा अल्टरनेटिव हो सकते हैं। 

4. ब्रश क्वालिटी (Brush quality)

  • हाई क्वालिटी के मेकअप ब्रसेज़ में इन्वेस्ट करना ऑप्टिमल रिज़ल्ट के लिए ज़रूरी है। 
  • क्वालिटी ब3सेज़ अच्छे मटेरियल्स से बनाए जाते हैं, इनसे ज़्यादा अच्छी तरह से मेकअप फैलता है। 
  • ये लास्ट लॉन्गर होते हैं और इनके टूटने और खराब होने के चांसेज़ ना के बराबर होते हैं।

ब्रश सिलेक्ट करने से पहले अपनी स्पेसिफिक ज़रूरत और जिस तरह का मेकअप आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसका ख्याल रखें। जैसे उदाहरण के लिए अगर आप पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो हाई क्वालिटी के पाउडर ब्रशेज़ जो नेचुरल ब्रिसल्स के बने होते हैं, उनमें इन्वेस्ट करें। वैसे ही अगर आप क्रीम या लिक्विड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो सिंथेटिक ब्रशे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप ब्रशेज़ को साफ करना क्यों ज़रूरी है और कैसे करें ? (Why should you clean your makeup brushes and how?)

मेकअप ब्रशेज़ की सफाई और उन्हें मेंटेन करके रखना उतना ही ज़रूरी होता है जितना सही ब्रश को मेकअप रुटीन के लिए चुनना। तो यहां हम आपको कुछ वजहें बताएंगे कि आपको क्यों मेकअप ब3सेज़ को साफ और मेंटेन करके रखना चाहिए: 

बैक्टीरिया से बचाव (Prevents bacteria build-up)

गंदे मेकअप ब्रसेज़ में खतरनाक बैक्टीरिया हो सकते हैं स्किन में इंफेक्शन या इरिटेशन पैदा कर सकते हैं।

ऑप्टिमल मेकअप करने के तरीके (Ensures optimal makeup application)

साफ ब्रश से ज़्यादा अच्छी तरह से मेकअप लगाया जा सकता है और ये आपको फ्लोलेस लुक भी देगा।

ब्रश ज़्यादा दिन तक चलते हैं (Prolongs the life of your brushes)

रेगुलर क्लीनिंग और मेंटेनेंस आपके ब्रसेज़ को ज़्यादा चलाते हैं और पैसे भी बचाने का काम करेंगे।

यहां कुछ टिप्स हैं जिनकी मदद से अलग- अलग तरह के मेकअप ब3शेज़ साफ किए जा सकते हैं:

सिंथेटिक ब्रशेज़ (Synthetic brushes)

  • ये माइल्ड सोप या ब्रश क्लीनर से अच्छी तरह से साफ होते हैं। 
  • ब्रश के ब्रिसल्स को गरम पानी से गीला करें और थोड़ सा साबुन या क्लीनर डालें। 
  • अच्छी तरह से ब्रश को अपने हाथ पर घुमाकर साफ करें और जब तक पानी साफ नहीं हो जाता तब तक साफ करते रहें।
  • ब्रिसल्स को रीशेप करें और ब्रशेज़ को सूखने के लिए फैलाकर रख दें। 

नैचुरल हेयर ब्रशेज़ (Natural hair brushes)

  • ये ज़्यादा डेलिकेट होते हैं और अच्छी सफाई भी मांगते हैं। 
  • ब्रिसल्स को गरम पानी से गीला करें और अच्छी तरह से शैम्पू या ब्रश क्लीनर से साफ करें।
  • धोते रहें जब तक पानी साफ नहीं हो जाता, ब्रिसल्स को रीशेप करें और सुकाने के लिए रख दें। 

ब्यूटी ब्लेंडर्स (Beauty blenders)

  • इन्हें साबुन और पानी से भी साफ किया जा सकता है या तो फिर एक अच्छे से स्पॉन्ज क्लीनर से भी। 
  • स्पॉन्ज को गर्म पानी से गीला कर लें और थोड़ा या साबुन या क्लीनर लगा दें। 
  • जब तक साफ ना हो जाए तब तक स्पॉन्ज को मसाज करते रहें।
  • जब तक पानी साफ ना निकलने लगे तब तक धोते रहें और हवा में सुखा दें।

अपने ब्रशेज़ को रेगुलर क्लीन और मेंटेन करना भी आपके ब्यूटी रुटीन का हिस्सा होना चाहिए, जिससे आपकी स्किन भी हेल्दी रहे।

टॉप मेकअप ब्रशेज़ (Top makeup brushes to buy for a flawless application) 

1. rufa beauty stippling brush, rs 699 .

Credit: Rufa Beauty

ये डूओ फाइबर ब्रस है जो नेचुरल बेस मेकअप लुक के लिए परफेक्ट है। ये क्रीम और लिक्विड मेकअप अप्लाय करने के लिए बेस्ट है।

यहां से खरीदें

2. Proarte Mini Brush Set, Rs 2,000

Credit: Proarte

अगर आप तक सोच रहे हैं कि किस तरह के ब्रशेज़ पर आपको इन्वेस्ट करना चाहिए तो इस किट पर एक बार नज़र डाल लीडिए, जो कि बिगिनर्स और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए ही परफेक्ट है। इसमें फाउंडेशन से लेकर आईब्रो एप्लिकेटर तक सबकुछ है। 

3. Sigma Beauty High Cheekbone Highlighter Brush, Rs 1,800 

Credit: Nykaa

हमेशा छोटा पाउडर ब्रश इस्तेमाल करें जैसे कि ये ऊपर आपको नज़र आ रहा है, इससे हाईलाइटर या ब्लश लगाते समय कलर इधर- उधर फैलेगा नहीं।

4. The SUGAR Cosmetics Blend Trend Face Brush - 003 Contour, Rs 399

Credit: Tira

ये फ्लैट ब्रश ब्लेंडिंग के लिए सबसे बेस्ट है। इससे चेहरे पर अच्छी तरह से मेकअ ब्लेंड किया जा सकता है।

Lead image credit: Anil Kapoor Films Company and Amritraj Solomon Communications 

1 मिनट में पढ़ें

आप ये भी पसंद करेंगे, मसूरी-शिमला नहीं इन गर्मियों में बनाएं इन 20 हिल स्टेशन में से कहीं का प्लान, जानते हैं..., बच्चे के गले में अगर अटक जाए कोई चीज़ तो घबराएं नहीं एक्सपर्ट से जानें क्या करें और..., 20 मई, 2024 के लिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल, 19 मई, 2024 के लिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल.

Learn Self-Makeup from Scratch in Hindi

Learn Self-Makeup from Scratch in Hindi

Share this page

Rating 4.3 out of 5 (5 ratings in Udemy)

  • Daily Self-Care

Quick Everyday Makeup

Day Party Makeup

Night Party Makeup

  • Makeup Product Knowledge

“Makeup is Art, Beauty is spirit.”

Come, explore the artist in you with the Renowned Makeup Artist Rekha Mangal .

Welcome to “ The Signature Makeup Course ” – Your entry to the world of Makeup art.

In these times when we are all apprehensive about visiting salons but at the same time we also miss our salon-style make up, …

In these times when we are all apprehensive about visiting salons but at the same time we also miss our salon-style make up, here comes this step by step learning series in Hindi to your rescue.

Where your face is a canvas and makeup brushes are the tools, let's appreciate this beauty of nature i.e your natural self; while at the same time learn to pamper it and make it more attractive to the eyes of the beholder.

Our course covers the following topics:

Product Knowledge

So, what are you waiting for?

Visit salon every day at your home with this course!!

Learn Hindi :: Lesson 43 Makeup and beauty products

Hindi vocabulary, teach yourself hindi.

As you navigate through this Hindi lesson, you'll notice that understanding these terms isn't just for beauty aficionados. Knowing how to properly discuss these items can be invaluable in everyday situations, such as shopping or watching makeup tutorials online.

Makeup and beauty products :: Hindi vocabulary

This Hindi lesson will introduce you to the world of makeup and beauty, essential for personal grooming and self-expression. You'll be guided through an array of products that are staples in many people's beauty routines, helping you identify each one for effective communication.

In this Hindi lesson, you'll be introduced to a variety of makeup and beauty products like Lipstick, Foundation, and Concealer. We also explore eye-specific items like Mascara, Eyeshadow, and Eyeliner, and even venture into products that enhance the look and feel of your skin such as Moisturizer and Blush. This comprehensive list will not only teach you the correct pronunciation of these terms but also provide you with the Hindi vocabulary needed to discuss your beauty routine or preferences in more detail.

  • सामग्री और उपयोग
  • घरेलू उपचार
  • त्वचा की देखभाल
  • बालों की देखभाल

Home  »  हिंदी  »  मेकअप

मेकअप के सामान की लिस्ट – Makeup Products List in Hindi

मोना नारंग ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कॉम में बीए और माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में एमए किया है। इन्हें लाइफस्टाइल संबंधी विषयों पर लिखते हुए लगभग 5 वर्ष हो गए... read full bio

Shutterstock

जब बात मेकअप की आती है, तो सबसे पहले लड़कियों के मन में मेकअप प्रोडक्ट को लेकर तरह-तरह के सवाल आने लगते हैं। खासकर ऐसा उन महिलाओं के साथ होता है, जिन्हें मेकअप में दिलचस्पी तो होती है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ये संशय विशेषरूप से मेकअप सामान लिस्ट को लेकर होता है। इसी संशय को दूर करने के लिए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम मेकअप के सामान की लिस्ट के बारे में विस्तार से बताएंगे।

पढ़ना शुरू करें

मेकअप के सामान की लिस्ट इन हिंदी में सबसे पहले जानेंगे मेकअप का सामान क्या है।

मेकअप का सामान क्या है – What is Make up Kit in Hindi

चेहरे की खामियों को छिपाने व ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप किया जाता है। इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को मेकअप कॉस्मेटिक यानी मेकअप का सामान कहते हैं। इन्हें रासायनिक यौगिकों के मिश्रण से तैयार किया जाता है। वहीं, कुछ मेकअप के सामान प्राकृतिक स्रोतों से बनाए जाते हैं। मेकअप करने के लिए किन सामानों का होना आवश्यक है, इसकी जानकारी आगे लेख में दी जा रही है।

लेख के इस भाग में जानिए बिगनर्स के लिए मेकअप सामान नाम लिस्ट की जानकारी।

बिगनर्स के लिए मेकअप का सामान

बिगनर्स को मेकअप के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं होती है। यही वजह है कि यहां बिगिनर्स के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट दी गई है, ताकि अगली बार मेकअप करते समय मेकअप के सामान को लेकर वो कोई गलती न दोहराएं।

  • बीबी या सीसी क्रीम
  • क्रीमी व ग्लॉसी लिपस्टिक

कॉस्मेटिक सामान की लिस्ट के बाद अब जानते हैं लेडीज मेकअप सामान के नाम के बारे में।

मेकअप के सामान के नाम

मेकअप एक कला है, जो चेहरे के लुक पर चार चांद लगा सकता है। वहीं, अगर यह सही से न किया जाए तो पूरे लुक को बर्बाद भी कर सकता है। आइए नीचे क्रमवार तरीके से कॉस्मेटिक सामान लिस्ट के बारे में जानते हैं।

  • क्लींजिंग मिल्क – इसका इस्तेमाल चेहरे की सफाई करने के लिए किया जाता है। साथ ही यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।
  • प्राइमर – प्राइमर त्वचा व मेकअप के बीच में ब्रिज की तरह काम करता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिका रहने के साथ ओपन पोर्स को छुपाने में सहायक होता है।
  • कंसीलर – कंसीलर का उपयोग आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या फिर दाग धब्बों को छिपाने के लिए किया जाता है।
  • फाउंडेशन – फाउंडेशन चेहरे को चमकदार बनाने के साथ मुंहासे व पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डल त्वचा में फाउंडेशन जान भरने का काम करता है।
  • कॉम्पैक्ट पाउडर – मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाया जाता है।
  • ब्लश – चीकबोन्स की ब्यूटी को निखारने के लिए ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है।
  • हाइलाइटर- इसे चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। नाक के ऊपरी हिस्से, गालों की हड्डी, होठों के ऊपर और आईब्रो के नीचे वाले हिस्से पर इसे लगाया जा सकता है।
  • कोंटोर पैलेट- इसका उपयोग फीचर्स को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है।
  • आईब्रो पेंसिल- इसका इस्तेमाल आईब्रो को अच्छी शेप देने के साथ घना व सुंदर दिखाने के लिए किया जाता है।
  • काजल- काजल को सही तरीके से लगाने से आंखों को आकर्षक लुक दिया जा सकता है।
  • आईलाइनर- काजल के अलावा आंखों को बड़ा दिखाने में आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • आई शैडो पैलेट- आई मेकअप की शौकीन हैं, तो मेकअप किट में आई शैडो पैलेट अवश्य रखें।
  • मस्कारा- मस्कारा का उपयोग पलकों को घना दिखाने व आंखों को ड्रामेटिक लुक देने में मदद करता है ।
  • लिप लाइनर- लिपस्टिक सही से नहीं लगा पाती हैं, तो लिप लाइनर की मदद से इसे शेप में लगाया जा सकता है।
  • लिपस्टिक- लिपस्टिक महिलाओं के पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट में से एक है।
  • मेकअप ब्रश सेट- अगर मेकअप के बारे में ज्ञान है और प्रोफेशनल मेकअप करना आता है, तो प्रोफेशनल मेकअप ब्रश का सेट लें। लाइट मेकअप के लिए बेसिक 5-6 ब्रश वाला सेट काफी है।
  • नेल पेंट- कुछ चुनिंदा व पसंदीदा रंगों के नेलपेंट मेकअप किट में जरूर रखें।
  • नेलपेंट रिमूवर- मेकअप के सामान की लिस्ट में नेलपेंट रिमूवर को भी शामिल करें।
  • बिंदी- बिंदी चेहरे की रौनक बढ़ा देती है। इसलिए अपनी मेकअप किट में अलग-अलग साइज और कलर की बिंदी के पत्ते रख सकती हैं।
  • सेटिंग स्प्रे- मेकअप कंप्लीट होने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल उसे लंबे समय तक टिकाने व फटने से बचाने के लिए किया जाता है।

स्क्रॉल करें

लेडीज मेकअप सामान नाम के बाद बारी है स्टेप बाय स्टेप मेकअप लगाने का सही तरीका जानने की।

स्टेप बाय स्टेप कैसे लगाएं मेकअप- What is the correct order to apply makeup?

मेकअप के सामान का सही इस्तेमाल तभी हो सकता है, जब इसका उपयोग सही तरीके से स्टेप बाय स्टेप किया जाए। नीचे मेकअप लगाने के स्टेप बाय स्टेप तरीके के बारे में बताया गया है।

  • क्लींजिंग- सबसे पहले फेश वॉश या फिर क्लीनजिंग मिल्क के जरिए चेहरा क्लीन करें।
  • मॉश्चराइजिंग- इसके बाद त्वचा पर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें, यह त्वचा में नमी को बरकरार रखने के साथ ही अच्छा मेकअप बेस बनाने में मदद करता है।
  • प्राइमर- त्वचा पर इसका इस्तेमाल मेकअप से पहले जरूरी है। इससे मेकअप अधिक समय तक टिका रहेगा। इसके साथ ही ओपन पोर्स को भरने में यह मदद भी करेगा।
  • कंसीलर- इसकी मदद से आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स या मुंहासों के दाग-धब्बों को छिपाया जा सकता है। इसे आंखों के नीचे त्रिकोण के आकार में लगाना चाहिए, फिर ब्रश या ब्लेंडर से मिक्स करते हैं।
  • फाउडेंशन- कॉस्मेटिक सामान की लिस्ट में फाउंडेशन जरूरी होता है। इसके इस्तेमाल से पहले ये ध्यान रखें कि यह स्किन टोन के अनुरूप होना चाहिए। इसके अलावा, फाउंडेशन अप्लाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे कि चेहरे पर एक साथ लगाने की बजाय छोटी-छोटी बिंदी लगाएं और हांथों की बजाय ब्लेंडिंग स्पंज से इसे मिक्स करें।
  • हाइलाइटर- हाइलाइटर मेकअप सामान लिस्ट में जरूरी उत्पादों में से एक है। यह त्वचा को एक बेहतरीन आकार देने में मदद करता है। इसे चेहरे के हाई प्वॉइंट्स जैसे कि नाक के टॉप पर, ठुड्डी व चीक बोनस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • कोंटोर- फैटी लुक यानी गोल चेहरे से परेशान हैं, तो कंटूरिंग बड़े काम की चीज है। यह चेहरे को स्लिम दिखाने में मदद करती है। कोंटोर का कलर फाउंडेशन से थोड़ा गहरा होता है।
  • ब्लश- ब्लश का उपयोग चेहरे के लुक में चार चांद लगा देता है। ब्लश का इस्तेमाल गाल के ऊपर उठे हुए हिस्से पर किया जाता है। अपना ब्लश हमेशा अपने स्किन टोन के हिसाब से चुनिए।
  • आई मेकअप- अब बारी आती है आंखों की। इसके लिए हल्का सा शिमरी शैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आई लाइनर और काजल अप्लाई कर सकते हैं।
  • लिपस्टिक- कॉस्मेटिक सामान की लिस्ट में लिपस्टिक भी है जरूरी । लिपस्टिक मेकअप स्टेप का सबसे आखिरी स्टेप होता है, जो लुक को पूरा करता है। हर महिला की मेकअप किट में मैट फिनिश से लेकर लिपस्टिक के डार्क शेड्स होने बनते हैं। ऐसे में आप अपनी पसंदानुसार शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं।

जानें कुछ खास

मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी में जानते हैं स्किन टोन के अनुरूप कैसे खरीदें मेकअप का सामान।

मेकअप का सामान स्किन टोन के हिसाब से कैसे खरीदें ?

हर लड़की का स्किन टोन अलग होता है, जिस वजह से मेकअप के सामान की जरूरत भी सबकी अलग होती है। बेहद कम लड़कियों को उनके स्किन टोन के बारे में पता होता है लेकिन सच तो यह है कि स्किन टोन के अनुसार मेकअप का सामान इस्तेमाल करने से एक बेहतरीन लुक मिल सकता है। नीचे हम बता रहे हैं कि स्किन टोन के अनुसार मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव कैसे करना चाहिए।

  • सबसे पहले हर लड़की के लिए यह जानना जरूरी है कि स्किन के नीचे की परत को स्किन अंडरटोन कहते हैं, जो कि तीन तरह का होता हैं कूल, वॉर्म और न्यूट्रल।
  • मार्केट में मौजूद अधिकतर मेकअप प्रोडक्ट्स पर वार्म स्किन टोन के लिए W, कूल के लिए C और न्यूट्रल के लिए N लिखा रहता है। इससे अपने स्किन टोन के अनुरूप मेकअप का सामान चुनने में मदद मिल सकती है।
  • कई बार ऐसा होता है कि कुछ प्रोडक्ट पर कोई मार्क मौजूद नहीं होता है, तो इस स्थिति में उनके रंग के आधार पर चुनाव कर सकते हैं जैसे कि लाइट पिंक कलर व लाइट येलो कलर वार्म टोन वालों के लिए, वहीं न्यूट्रल टोन के लिए न तो ज्यादा पिंक होना चाहिए व न ही अधिक येलो।

अब जानते हैं स्किन टाइप के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट से जुड़ी जानकारी।

स्किन टाइप के लिए मेकअप का सामान

बाजार में मेकअप के सामान की भरमार है, लेकिन सभी प्रॉडक्टर हर लड़की के लिए होते हैं। यह हर लड़की की स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है। इसलिए नीचे कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें मेकअप खरीदते समय ध्यान रखना जरूरी है।

ऑयली स्किन वाली महिलाएं मेकअप का सामान लेते समय निम्न बातों का विशेष ख्याल रखें, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • कॉस्मेटिक सामान लिस्ट में ऑयल फ्री सामान का चुनाव करें।
  • कॉस्मेटिक सामान लिस्ट में मैट कॉम्पैक्ट को वरीयता दें।
  • फाउंडेशन की जगह मैट फिनिश पाउडर खरीद सकती हैं।
  • पाउडर बेस्ड हाइलाइटर का चयन करें।
  • अपने कॉस्मेटिक सामान की लिस्ट में ब्लॉटिंग पेपर अवश्य शामिल करें। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने में मदद कर सकता है।

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए मेकअप सामान खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें, कुछ इस प्रकार हैं:

  • मेकअप सामान लिस्ट में माइल्ड फेश वॉश को रखें।
  • अच्छे से मॉइश्चराइजर का चुनाव करें।
  • ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीमी या फिर लिक्विड बेस्ड फाउंडेशन अच्छा रहेगा।
  • मेकअप का सामान लिस्ट में लिक्विड आईलाइनर को वरीयता दें।
  • वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का चुनाव करें।
  • ग्लॉसी या फिर मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक को चुनें।
  • क्रीम बेस्ड हाइलाइटर का चयन करें।

कॉम्बिनेशन स्किन

कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाओं को मेकअप सामान लिस्ट का चुनाव करते समय कई तरह की समस्या आती है, ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

  • कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाएं मेकअप सामान लिस्ट में ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल अवश्य करें। ये ऑयली एरिया से तेल हटाने में सहायक होगा।
  • विशेषरूप से कॉम्बिनेशन स्किन के लिए जो फाउंडेशन आते हैं, उनका ही चुनाव करें क्योंकि इन्हें भिन्न भिन्न एरिया में डिफरेंट कवरेज की आवश्यकता होती है।
  • मेकअप का सामान में कॉम्बिनेशन स्किन वाले हाइलाइटर को अवश्य शामिल करें।

नोट: हालांकि, जरूरी नहीं कि पूरे साल त्वचा एक जैसी ही रहे मौसम के अनुरूप इसमें बदलाव आ सकता है। ऐसे में मेकअप का सामान बदलना पड़ सकता है।

अंत में जानें

जानिए मेकअप सामान नाम लिस्ट में शामिल उत्पादों को खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मेकअप का सामान खरीदने के टिप्स

मेकअप सामान की लिस्ट में शामिल प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना आवश्यक है, जिसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं।

  • मेकअप हमेशा अच्छे ब्रांड के ही खरीदें।
  • बाजार में नकली मेकअप प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं। इसलिए, हमेशा ब्रांड स्टोर या ऑफिशियल वेबसाइट से ही मेकअप सामान खरीदें।
  • मेकअप सामान खरीदने से पहले एक्सपाइरी डेट जरूर चेक करें।
  • स्किन टोन को सूट करने वाले प्रोडक्ट्स का चुनाव करें।
  • कोई भी नया मेकअप का सामान इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले टेस्टर्स का इस्तेमाल करें।
  • किसी भी कॉस्मेटिक सामान को लेने से पहले उसमें उपयोग हुई सामग्री को अवश्य देखें।
  • किसी भी नए मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही इसे खरीदें।
  • पैकेजिंग पर भी ध्यान दें। उन प्रोडक्ट का चुनाव करें जिन्हें कैरी व उपयोग करना आसान हो।
  • हर्बल या आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का चुनाव कर सकती हैं। ये केमिकल मुक्त होते हैं, जिस वजह से त्वचा के लिए इसके नुकसान कम हो सकते हैं।

इस लेख में आपने जाना कि अच्छे मेकअप के लिए सही मेकअप उत्पादों का चुनाव करना बहुत जरूरी है। लेख में ऊपर स्किन टोन व स्किन टाइप के अनुसार मेकअप सामान खरीदने से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी दई है। उम्मीद करते हैं मेकअप के चुनाव से जुड़े ये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे। मेकअप सामान नाम लिस्ट की ये जानकारी पसंद आई तो इस लेख को अपनी सहेलियों के साथ शेयर करना न भूलें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेकअप किट को कैसे संभाल कर रखें?

मेकअफ किट को सीधे धूप व नमी वाले स्थान में न रखें। बेहतर होगा कि मेकअप किट को ड्रेसिंग टेबल या ड्रार में संभाल कर रखें, जहां से मेकअप गिरे नहीं। गिरते के साथ मेकअप टूटने के साथ खराब हो सकता है।

मेकअप का सामान कहां से खरीदें?

मेकअप का सामान विश्वसनीय ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

क्या मेकअप के सामान के सूख जाने के बाद भी इस्तेमाल में ला सकते हैं?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सा मेकअप का सामान है। कुछ मेकअप प्रोडक्ट सूखने के बाद भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं जैसे नेल पेंट में थिनर, लाइनर या मस्कारा में नारियल तेल व बादाम तेल डालकर उपयोग में लाए जा सकते हैं।

एक लड़की के बैग में क्या-क्या मेकअप का सामान होना चाहिए?

एक लड़की के बैग में मेकअप के बेसिक प्रोडक्ट्स जैसे काजल, लिपस्टिक, आईलाइनर और फेस पाउडर जरूर होना चाहिए।

Mona Narang ब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर

लहसुन के फायदे, उपयोग और नुकसान - garlic (lahsun) in hindi, हल्दी के फायदे, उपयोग और नुकसान - amazing benefits of turmeric (haldi) in hindi, टी ट्री ऑयल के फायदे, उपयोग और नुकसान - all about tea tree oil in hindi, प्रेगनेंसी में आम खाने के फायदे और नुकसान - mango in pregnancy in hindi, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के कारण, लक्षण और उपचार - cervical spondylosis causes, symptoms and treatment in hindi, मैग्नीशियम युक्त खाद्य सामग्री और उनके फायदे - magnesium rich foods in hindi, आलू के रस के फायदे और नुकसान - potato juice benefits and side effects in hindi, कपूर के फायदे और नुकसान - camphor (kapoor) benefits and side effects in hindi, करेले के फायदे, उपयोग और नुकसान - bitter gourd (karela) benefits and side effects in hindi, तरबूज के 25 फायदे, उपयोग और नुकसान - watermelon (tarbuj) benefits, uses and side effects in hindi, खाली पेट लहसुन खाने के फायदे और नुकसान - khali pet lahsun khane ke fayde, कान बहना: लक्षण, कारण, उपचार : ear discharge in hindi (kaan behna).

  • Photogallery
  • क्या दोबारा एग्जाम के बाद जारी होगा नीट का रिजल्ट? जानिए SC का बड़ा फैसला
  • JEE Advanced
  • दिल्ली 11वीं एडमिशन
  • Career Expert Advice
  • Career As Makeup Artist, Courses And Job Opportunities

Career As Makeup Artist: जानिए कैसे बनें मेकअप आर्टिस्‍ट? मिलती है अच्छी जॉब

Good career options after 12th: अगर आप भी खुद को और दूसरों को खूबसूरत बनाने में रूचि रखते हैं तो बतौर मेकअप आर्टिस्ट अपना भविष्य देख सकते हैं।.

  • कैसे बनाएं इस फील्ड में करियर?
  • जानें हाई सैलरी वाली जॉब प्रोफाइल के बारे में
  • किस संस्थान से करें मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स?

make-up-artist-applying-mascara-eyelashes

  • हेज़ल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्यूटी एंड वेलनेस, पंजाब
  • राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान
  • वीएलसीसी संस्थान
  • पर्ल अकादमी, विभिन्न केन्द्र
  • लैक्मे ट्रेनिंग अकादमी, दिल्ली
  • ओरेन ब्यूटी अकादमी, विभिन्न केन्द्र
  • ऑरा ब्यूटी अकादमी, पंजाब

रेकमेंडेड खबरें

टैनिंग नहीं अब मिलेगी आपको निखरी त्वचा, प्रियंका चोपड़ा ने बताया बॉडी स्क्रब बनाने का घरेलू तरीका

Voice speed

Text translation, source text, translation results, document translation, drag and drop.

make up work hindi

Website translation

Enter a URL

Image translation

मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? कोर्स फीस, सैलरी, पात्रता, करियर स्कोप | Makeup Artist Kaise Bane?

|| मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें? 10th 12th के बाद Makeup Artist कैसे बने, Beauty Parlour Makeup Artist, Best Course to Become a Makeup Artist, How to Become a Celebrity Makeup Artist, Institutes for Makeup Artist Course In India, Makeup Artist in marriages, Makeup artist Kaise bane ||

आजकल हर कोई फैशन का दीवाना हैं। इसी में सबसे मुख्य काम होता है अपने चेहरे को संवारना फिर चाहे हमें कही भी क्यों ना जाना (Makeup artist kaise bante hain) हो। अपने चेहरे का मेकअप करवाना हर किसी की पहली पसंद होती हैं खासकर तब जब उसे कही जाना हो। एक समय में केवल महिलाएं ही अपना मेकअप करवाया करती थी (Makeup artist kya hai) लेकिन आजकल पुरुषों में भी मेकअप करवाने का चलन तेजी से बढ़ा हैं।

ऐसे में क्या आप भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं? यदि ऐसा हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज के इस लेख (How to become Makeup artist in Hindi) में माध्यम से हम आपको मेकअप आर्टिस्ट बनने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी (Makeup artist ka course kaise kare) सहायता से आप मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर आसानी से बना सकते हैं। आइए जाने मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने।

मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? (Makeup artist kaise bane)

अब जब आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो आपका उसके बारे में संपूर्ण ज्ञान लेना भी आवश्यक है। यदि आपको मेकअप आर्टिस्ट के बारे में पूरी जानकारी नही होगी और वह करता क्या है, इत्यादि के बारे में नही पता होगा तो फिर कैसे ही आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बन पाएंगे। तो आइए जाने मेकअप आर्टिस्ट क्या होता है।

मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? कोर्स फीस, सैलरी, पात्रता, करियर स्कोप | Makeup Artist Kaise Bane?

  • मॉडल कैसे बने? मॉडलिंग के लिए योग्यता, कोर्स, जॉब, सैलरी, करियर

मेकअप आर्टिस्ट क्या होता है (Makeup artist kya hota hai)

हम अपने घर पर मेकअप करते होंगे और सुंदर दिखने के लिए क्या क्या नही करते होंगे। जैसे कि चेहरे पर कोई क्रीम लगा ली या पाउडर या फिर फाउंडेशन, नेल पोलिश, लिपस्टिक, आई लाइनर, इत्यादि इत्यादि कई तरह की चीज़े। एक तरह से अपने चेहरे को अलग व सुंदर दिखाने के लिए हम चेहरे पर मेकअप करते हैं।

अब यही मेकअप हम किसी एक्सपर्ट के माध्यम से करवाए जिसे इसके बारे में सब जानकारी होती हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि एक ऐसा पुरुष या महिला जिसने मेकअप करने के ऊपर कोई कोर्स किया हो और उसे व्यक्तियों का मेकअप करने के ऊपर अच्छे से जानकारी हो तो (Professional Makeup artist kya hota hai) उसे मेकअप आर्टिस्ट कहा जाता है।

इसे हम एक उदाहण लेकर समझ सकते हैं।जब हमें कोई बीमारी होती हैं तो हम कुछ सामान्य दवाई लेकर उसका उपचार खुद करने की कोशिश करते हैं लेकिन जब हम उसे डॉक्टर को दिखाते हैं तो अवश्य ही हम ठीक हो जाते हैं। अब यदि हम अपना मेकअप खुद करेंगे तो वह एक आम मेकअप होगा जबकि मेकअप आर्टिस्ट उसमे विशेषज्ञ कहलायेगा जो हमारा अद्भुत तरीके से मेकअप करेगा।

  • पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कैसे करें? 9 Personality Development Tips in Hindi

मेकअप आर्टिस्ट का मतलब (Makeup artist in Hindi)

अब जब हम मेकअप आर्टिस्ट के मतलब के बारे में बात करेंगे तो उसे भी आपको विस्तार से समझाएंगे। इसे हम दोनों शब्दों को तोड़कर बताते हैं। सबसे पहले मेकअप की बात करते है। आखिरकार एक मेकअप शब्द से हमारा या आपका क्या तात्पर्य है? तो मेकअप को हम सामान्य भाषा में अपने मुहं पर की जाने वाली कलाकारी कहेंगे। यह कलाकारी किसी भी रूप में हो सकती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि मुहं को अलग व सुंदर दिखाने के लिए उस पर लगायी गयी चीजों को मेकअप करना कहेंगे।

इसी तरह आर्टिस्ट का क्या अर्थ होता है? तो आज हम (Makeup artist Hindi meaning) आपको बता दे कि आर्टिस्ट शब्द आर्ट से निकल कर बना है। आर्ट का अर्थ होता है कला और आर्टिस्ट का अर्थ हुआ कलाकार। तो एक तरह से आर्टिस्ट शब्द जिस किसी भी शब्द के पीछे लग जाए तो उसे उस क्षेत्र का कलाकार/ आर्टिस्ट या फिर विशेषज्ञ कहा जाएगा। इसलिए इन दोनों शब्दों को मिला लिया जाए तो चेहरे को सुंदर दिखाने वाले विशेषज्ञ को मेकअप आर्टिस्ट कहा जाता है।

एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट किसी 20 वर्ष के व्यक्ति को 50 से 60 वर्ष का दिखने वाला व्यक्ति भी बना सकता हैं तो किसी 60 वर्ष के व्यक्ति को 20 वर्ष का नौजवान भी बना सकता हैं। आप अक्सर इसका उदाहरण फिल्मो, टीवी सीरियल इत्यादि के माध्यम से देख लेते होंगे। उदाहरण के तौर पर आप तारक मेहता के बापूजी ले लीजिए जो असलियत में तो 35 से 40 वर्ष के ही है लेकिन टीवी सीरियल में उन्हें 70 वर्ष का बूढा दिखाया गया है।

  • पत्नी को खुश कैसे रखे? पत्नी को खुश रखने के 15 आसान तरीके | Patni Ko Khush Kaise Rakhe?

मेकअप आर्टिस्ट क्या करता है (Makeup artist work)

अब आपका अगला प्रश्न होगा कि आखिरकार एक मेकअप आर्टिस्ट क्या क्या करता है या उसका क्या क्या काम होता है। यदि आपको मेकअप आर्टिस्ट के काम के बारे में ही सही से जानकारी नही होगी तो फिर आप कैसे ही एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बन पाएंगे। इसलिए आइए जाने कि आखिरकार एक मेकअप आर्टिस्ट क्या क्या करता है और उसके क्या काम होते हैं।

  • व्यक्ति का उसकी आवश्यकता के अनुसार चेहरे का मेकअप करना और उसको एक सुंदर रूप देना।
  • पुरुष व महिला का अलग अलग मेकअप करना क्योंकि दोनों की आवश्यकताएं अलग अलग होती हैं और दिखने का स्टाइल भी।
  • किसी पुरुष का महिला के रूप में मेकअप करना या किसी महिला का पुरुष के रूप में मेकअप कर उन्हें एक अलग रूप देना।
  • क्लाइंट की आवश्यकता के अनुसार उसके अकलाकारों का मेकअप करना और न्हें अलग अलग रूप देना।
  • यदि कोई थीम या नाटक पर आधारित कलाकार हैं तो उनका उनके अनुसार मेकअप करना जैसे कि रावण का रावण के दिखने के अनुसार मेकअप तो श्रीराम का श्रीराम के आधार पर इत्यादि।
  • जिसका मेकअप किया जा रहा हैं उसकी स्किन टोन व चेहरे की बनावट के अनुसार उसके मेकअप करना।
  • मेकअप करते समय व्यक्ति की त्वचा पर कुछ गलत प्रभाव ना हो, इसका भी ध्यान रखना। जैसे कि कुछ की त्वचा सेंसिटिव होती हैं तो कुछ को किसी चीज़ से एलर्जी होती हैं इत्यादि।

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए योग्यता (Makeup artist banne ki prakriya)

अब जब आप मेकअप आर्टिस्ट बनने को लेकर इच्छुक हैं तो आपका यह भी जानना आवश्यक हैं कि आखिरकार एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपके अंदर क्या क्या योग्यताएं, कौशल या अन्य महत्वपूर्ण चीज़े होनी चाहिए। तो आइए जाने मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपके अंदर किस चीज़ की विशेषता होनी चाहिए।

#1. ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी

अब यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेकअप में काम आने वाले हर प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी होनी चहिये फिर चाहे वह क्रीम हो, फाउंडेशन हो, आँखों की कोई चीज़ हो, या कुछ और। एक तरह से आपको चेहरे का मेकअप करने के ऊपर और उसमे इस्तेमाल होने वाले हर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

  • भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार |संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं?

अब जब आप मेकअप करेंगे या किसी क्लाइंट की आवश्यकता के अनुसार उसके कलाकार का मेकअप कर रहे होंगे तो आपको बहुत ही संयम रखने की आवश्यकता है। दरअसल मेकअप आर्टिस्ट का कम ही धैर्य व संयम वाला काम होता है। इसमें आपको बहुत समय लग सकता हैं तो कई बार तो आप किसी कलाकारका पूरा मेकअप कर भी देंगे लेकिन फिर भी यह उस पर जंचेगा नही या रिएक्शन कर जाएगा या ख़राब हो जाएगा इत्यादि। ऐसे में आपका संयम बनाए रखना अति आवश्यक हो जाता है।

#3. बात करने का स्टाइल

एक मेकअप आर्टिस्ट के अंदर जिस एक बात का कौशल होना चाहिए वह है उसका बात करने का स्टाइल। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि उसका व्यवहार ही अपने क्लाइंट या लोगों से अच्छा नही होगा या फिर गलत तरीके से बात कटेगा या उसका बात करने का स्टाइल ही सही नही होगा तो कोई भी उसके पास फिर से नही आना चाहेगा। इसलिए मेकअप आर्टिस्ट का बात करने का स्टाइल सही होना चाहिए।

#4. लोगों को मैनेज करने की क्षमता

अब यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनने जा रहे हैं तो आपके अंदर लोगों को मैनेज करने की क्षमता भी होनी चाहिए। एक मेकअप आर्टिस्ट के पास केवल हीरो या हीरोइन का मुख्य लोगों के मेकअप करने का काम ही नही होता हैं। साथ ही उसे दिन में कई लोगों का मेकअप करना होता हैं और वे किसी भी तरह के हो सकते हैं। ऐसे में एक मेकअप आर्टिस्ट उन लोगों को मैसे मैनेज करता हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है।

  • टैली अकाउंटेंट कैसे बने? योग्यता, सैलरी, काम व अनुभव | Tally accountant kaise bane

#5. समय का प्रबंधन

लोगों के मैनेजमेंट का साथ साथ जिस एक चीज़ पर मेकअप आर्टिस्ट को मुख्य तौर पर ध्यान रखना होता है वह है समय का प्रबंधन। अब लोग एक मेकअप आर्टिस्ट के पास अपना मेकअप करवाने के लिए किसी फंक्शन या कार्यक्रम के दो दिन पहले तो जाएंगे नही। वे उस कार्यक्रम से कुछ समय पहले जाएंगे ताकि कार्यक्रम शुरू होने तक वे तैयार हो जाए। ऐसे में यदि मेकअप आर्टिस्ट समय पर उस व्यक्ति का मेकअप ही नही कर पाएगा तो फिर क्या ही फायदा।

#6. सुनने की क्षमता

माना कि एक मेकअप आर्टिस्ट अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होता है और उसे उस चीज़ के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी होती हैं। फिर भी वह सामने वाले व्यक्ति का या क्लाइंट का आने अनुसार मेकअप नही कर सकता है। उसे मेकअप करते समय अपने क्लाइंट की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होता हैं अन्यथा वह आपके पास फिर कभी नही आयेगा। यदि आपके अंदर सुनने की क्षमता ही नही हैं तो आपका क्लाइंट कभी आपसे पास नही आएगा।

#7. त्वचा की संवेदनशीलता

अब मेकअप आर्टिस्ट किसी व्यक्ति के चेहरे पर कई तरह के कास्मेटिक व अन्य चीजों का इस्तेमाल कर उसे सुंदर रूप देता है। ऐसे में यदि वह सीधे ही उसके चेहरे पर मेकअप करने लग जाए और उसकी त्वचा को देखे भी नही तो यह बहुत ही गलत बात होगी। उसे पहले अपने क्लाइंट से बातचीत करनी चाहिए कि क्या उसे किसी चीज़ से एलर्जी हैं या उसकी त्वचा कैसी हैं, क्या वह तैलीय है रुखी इत्यादि। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही एक मेकअप आर्टिस्ट को उसका मेकअप करना चाहिए।

  • सिविल इंजिनियर कैसे बने? योग्यता, कोर्स, जॉब, सैलरी, करियर | Civil Engineer Kaise Bane

मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनते है (Makeup artist kaise bante hain)

अब जब आपने मेकअप आर्टिस्ट की सभी विशेषताएं जान ली हैं और उसके क्या क्या काम होते हैं, इसके बारे में भी पता लगा लिया हैं तो अब आपका अगला प्रश्न होगा कि आखिरकार मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ता हैं। तो आज आप वह भी जानेंगे कि मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा।

अब यदि आप सोच रहे हैं कि मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको लंबी चौड़ी पढ़ाई करनी पड़ेगी या फिर ग्रेजुएशन इत्यादि का कोर्स करना होगा तो आप गलत है। दरअसल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए ना तो आपको कोई डिग्री करने की आवश्यकता हैं और ना ही किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने की। हालाँकि आप यह यदि पढ़ना चाहे तो इसमें कोई बुराई नही।

मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स (Makeup artist ka course)

अब यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनना ही चाहते हैं तो आपको इसमें कोय्रसे करना होगा। यदि आपने मेकअप आर्टिस्ट में कोर्स नही किया हुआ हैं तो फिर आप मेकअप आर्टिस्ट नही बन पाएंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किसी डिग्री की तो आवश्यकता नही होती है लेकिन इसके लिए कोर्स अवश्य करना होता है।

यह कोर्स आप विभिन्न विषयों में कर सकते हैं। साथ ही इन्हें घर बैठे भी किया जा सकता है या फिर किसी इंस्टिट्यूट पर जाकर भी। साथ ही इन कोर्स को करने की अवधि भी अलग अलग हो सकती हैं। सामान्यता मेकअप आर्टिस्ट बनने का कोर्स 3 महीने से लेकर 2 वर्ष तक का हो सकता है। इसे करने में खर्चा भी लगभग 20 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का हो सकता है।

कहने का अर्थ यह हुआ कि मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स आप कहां से करते है, कितने समय का करते है, किस तरह का कोर्स करते है, इत्यादि बहुत कुछ मायने रखता है। इसके द्वारा ही आप किस तरह के मेकअप आर्टिस्ट बन पाएंगे, यह मायने रखेगा।

  • ग्राम सेवक कैसे बने? योग्यता, कोर्स, जॉब, सैलरी, करियर | Gram Sevak Kaise Bane?

मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट (Makeup artist course institute in India)

अब जब आप मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोय्रसे करने का सोच रहे हैं तो आपका यह भी जानना आवश्यक हैं कि आखिरकार इसके लिए कोर्स कहां कहां से किया जा सकता हैं। इससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि आप किस इंस्टिट्यूट से जुड़कर मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर सकते हैं।

  • ग्लो एंड लवली इंस्टिट्यूट [ Glow and Lovely Institute ]
  • लक्मे ट्रेनिंग अकादमी [Lakme Training Academy]
  • पर्ल अकादमी [ Pearl Academy ]
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी [ Lovely Professional University ]

इस तरह आपको अपने शहर में कई तरह के इंस्टिट्यूट मिल जाएंगे जहाँ से आप मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन भी इसमें कोर्स कर सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स पूरा होने के बाद आपको इसमें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसी सर्टिफिकेट को दिखाकर आपको नौकरी मिलेगी।

मेकअप आर्टिस्ट में करियर बनाना (Makeup artist career options in Hindi)

अब जब आपने मेकअप आर्टिस्ट बनने की सभी योग्यताओं को पूर्ण कर लिया हैं और उसमे सर्टिफिकेट भी ले लिया हैं तो आप मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपके पास करियर बनाने के कई सारे विकल्प होते हैं। इनमे से कुछ मुख्य विकल्प आज हम आपको बता रहे हैं।

#1. इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी

हम आजकल ऑनलाइन या सिनेमा हॉल में जाकर कितनी ही मूवी या सीरीज देखते हैं या फिर टीवी पर भी दिनभर में कितने ही सीरियल इत्यादि आते रहते हैं। अब इनमे जो भी कलाकार आते हैं वे सीधे ही नही आते। उनमे से हर एक कलाकार का मेकअप किया हुआ होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि हम मूवी, सीरियल, सीरीज इत्यादि किसी में भी किसी का चेहरा देखते हैं तो उनमे से हर किसी के चेहरे पर मेकअप किया हुआ होता हैं।

ऐसे में आप भी वहां पर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। हालाँकि इंडस्ट्री में काम पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता हैं। यह मेकअप आर्टिस्ट में काम पाने के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती हैं। इसलिए यदि आपको मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बहुत समय हो गया हैं या फिर आपने बहुत बढ़िया इंस्टिट्यूट से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया हैं तो ही आपको यहाँ काम मिलेगा।

  • न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? योग्यता, कोर्स, सैलरी | News Reporter Kaise Bane?

#2. अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोलना

आप चाहे तो आप किसी के यहाँ नौकरी ना करके अपना खुद का एक ब्यूटी पार्लर भी खोल सकते हैं और इसमें बहुत से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप किसी के यहाँ नौकरी नही करना चाहते हैं तो आप एक अच्छी सी जगह देखकर वहां अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

आजकल लोगों को खासकर महिलाओं को किसी शादी में जाना हो या अन्य किसी कार्यक्रम में, वहां जाने से पहले वे ब्यूटी पार्लर अवश्य होकर आती हैं और अपना मेकअप करवाकर ही वहां जाती हैं। ऐसे में खुद का एक ब्यूटी पार्लर खोलना बहुत ही फायदेमंद वाला व्यापार हो सकता हैं। आप चाहे तो इसके लिए अपने घर के बाहर वाले कमरे में भी एक ब्यूटी पार्लर बना सकती हैं।

#3. लोक कलाकारों का मेकअप आर्टिस्ट बनकर

अब स्थानीय तौर पर नाजाने कितने ही कार्यक्रम व प्रस्तुतियां होती हैं और उन पर नाजाने कितने ही कलाकार नाटक करते होंगे। फिर चाहे वह लोकगीत हो या नृत्य कार्यक्रम या कोई नाट्य मंचन या ऐसा ही कुछ। हम भी उन्हें देखने जाते हैं और अननद उठाते है। ऐसे में अब उन कलाकारों को भी एक मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता होती होगी।

ऐसे में आप अपने यहाँ की विभिन्न नाट्य मंडलियों से संपर्क कर उनके यहाँ पर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर सकते हैं। एक बार आपकी उस जगह नौकरी लग गयी तो आपको उस काम में आनंद भी बहुत आएगा और आपको देश विदेश में बहुत जगह घूमने का अवसर भी प्राप्त होगा।

  • SHO Kaise Bane? SHO कैसे बने? थाना प्रभारी कैसे बनें?

#4. टीवी न्यूज़ में मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी

आजकल टीवी पत्रकारिता में भी पहले जैसा जमाना नही रहा जो आप और हम आज तक देखते आये हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि पहले के समय में तो टीवी न्यूज़ में रिपोर्टर यूँ ही आ जाया करते थे या फिर उनका कालका फूलता मेकअप ही किया हुआ होता था। जबकि आज के समय में कोई भी टीवी न्यूज़ का पत्रकार किसी हीरो या हीरोइन की तरह सज संवर कर आता हैं।

ऐसे में प्रतिदिन हजारों पत्रकारों को टीवी न्यूज़ में आकर एंकरिंग करनी होती हैं तो उनके लिए मेकअप आर्टिस्ट भी चाहिए होते होंगे। तो आप व्भी भारत के टीवी न्यूज़ चैनल में मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

#5. वेडिंग प्लानर में मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी

आपने शायद इसके बारे में सुना ना हो या फिर कम जानते हो लेकिन आजकल लोगों के अंदर वेडिंग प्लानर के द्वारा शादियाँ करवाने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। इसके तहत वर व वधु के पक्ष वाले शादी करवाने के लिए एक तीसरी पार्टी को नियुक्त करते हैं जिसे वेडिंग प्लानर कहा जाता हैं। इनके ऊपर उस शादी कई हर रसम से लेकर हर चीज़ को करवाने का उत्तरदायित्व होता है।

अब जब वेडिंग प्लानर हर फंक्शन को आयोजित करवा रहे हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें मेकअप आर्टिस्ट की भी आवश्यकता होगी ताकि वे वर वधु के अलावा अन्य लोगों का भी मेकअप करवा सके। तो आप भारत की छोटी से बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनियों में मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी के लिए आवेदन कर (Makeup artist kaise banta hai) सकते हैं।

इस तरह आप मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर कई क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किसी भी क्षेत्र (Makeup artist kaise ban sakta hai) में जहाँ चेहरा दिखाने का काम हो फिर चाहे वह मोडलिंग शो हो या कुकिंग शो या कुछ अन्य, मेकअप आर्टिस्ट की हर जगह जरुरत होती हैं और आप इनमे हर क्षेत्र में काम कर सकते हैं।

  • सरकारी नर्स कैसे बने? सैलरी, कार्य, फीस | नर्सिंग कोर्स डिटेल्स | Nurse Kaise Bane?

मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी कितनी होती है? (Makeup artist ki salary)

अब जब मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी की बात की जाए तो यह पूर्णतया आपको मिले काम और अनुभव पर ही आधारित होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि कोई कोई मेकअप आर्टिस्ट एक व्यक्ति का ही मेकअप करने का एक लाख ले ले तो किसी को 50 व्यक्तियों का मेकअप करने का 50 हज़ार भी ना मिले।

download app

ऐसे में आप इसमें कितने अनुभवी है, किया मेकअप करते है और कितनी जल्दी इसे कर सकते हैं इत्यादि बहुत ही मायने रखता है। एक सामान्य मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप शुरू में 30 से 50 हज़ार कमाना शुरू कर सकते हैं। फिर धीरे धीरे इसमें आपके अनुभव के अनुसार बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती हैं।

मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनते है – Related FAQs

  • ब्लू आधार कार्ड क्या होता है? | ब्लू आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
  • रेलवे में पैंट्री कार टेंडर कैसे लें? | Railway pantry car tender in Hindi
  • व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी क्या है? | व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के लिए कहाँ रजिस्टर करें?
  • हेल्थ और फिटनेस सेंटर कैसे शुरू करें? | Gym business plan in Hindi
  • वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वोट कैसे दे सकते हैं?

प्रश्न: मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर: मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेकअप फील्ड में कोर्स करके सर्टिफिकेट प्राप्त करना पड़ता है।

प्रश्न: भारत में मेकअप आर्टिस्ट बनने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर: भारत में मेकअप आर्टिस्ट बनने में 10 से 50 हज़ार तक का खर्चा आता है।

प्रश्न: ब्यूटी पार्लर का कोर्स कितने दिन का होता है?

उत्तर: ब्यूटी पार्लर का कोर्स 3 महीने से लेकर 6 महीने का होता है।

प्रश्न: 12वीं के बाद मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?

उत्तर: 12वीं के बाद मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करे।

तो आज आपने जाना कि मेकअप आर्टिस्ट कौन होता है, मेकअप आर्टिस्ट कैसे बना जा सकता है, मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है (Makeup artist kaise bane in Hindi), मेकअप आर्टिस्ट का क्या क्या काम होता है, मेकअप आर्टिस्ट अपना करियर किन किन क्षेत्रों में बना सकता है इत्यादि।

लविश बंसल

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Cambridge Dictionary

  • Cambridge Dictionary +Plus

Translation of make something up – English–Hindi dictionary

Make something up.

Your browser doesn't support HTML5 audio

  • They made up an excuse not to go to the meeting .
  • She told us stories about her family , but they were all made up.
  • There was no fire - he made it all up.
  • If you can't think what to write, just make something up.
  • I made up a few words about his role in the company .

make-up noun [U] ( FOR FACE )

  • Minor skin imperfections can usually be disguised with a spot of make-up.
  • Who's doing your make-up for the wedding ?
  • With his make-up and strange clothes , he looked like nothing on earth .
  • She fritters so much money away on expensive make-up.
  • Ten-year-olds have started wearing lipstick and make-up in imitation of the older girls .
  • Don't cry , or your make-up will run .

(Translation of make something up from the Cambridge English–Hindi Dictionary © Cambridge University Press)

Examples of make something up

Translations of make something up.

Get a quick, free translation!

{{randomImageQuizHook.quizId}}

Word of the Day

to fasten the belt that keeps you in your seat in a car or a plane

Searching out and tracking down: talking about finding or discovering things

Searching out and tracking down: talking about finding or discovering things

make up work hindi

Learn more with +Plus

  • Recent and Recommended {{#preferredDictionaries}} {{name}} {{/preferredDictionaries}}
  • Definitions Clear explanations of natural written and spoken English English Learner’s Dictionary Essential British English Essential American English
  • Grammar and thesaurus Usage explanations of natural written and spoken English Grammar Thesaurus
  • Pronunciation British and American pronunciations with audio English Pronunciation
  • English–Chinese (Simplified) Chinese (Simplified)–English
  • English–Chinese (Traditional) Chinese (Traditional)–English
  • English–Dutch Dutch–English
  • English–French French–English
  • English–German German–English
  • English–Indonesian Indonesian–English
  • English–Italian Italian–English
  • English–Japanese Japanese–English
  • English–Norwegian Norwegian–English
  • English–Polish Polish–English
  • English–Portuguese Portuguese–English
  • English–Spanish Spanish–English
  • English–Swedish Swedish–English
  • Dictionary +Plus Word Lists
  • make something up (INVENT)
  • make-up (FOR FACE)
  • Translations
  • All translations

To add make something up to a word list please sign up or log in.

Add make something up to one of your lists below, or create a new one.

{{message}}

Something went wrong.

There was a problem sending your report.

SHABDKOSH

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

The keyboard uses the ISCII layout developed by the Government of India. It is also used in Windows, Apple and other systems. There is a base layout, and an alternative layout when the Shift key is pressed. If you have any questions about it, please contact us.

  • Pronunciation
  • Word Network
  • Conjugation

Description

  • Word Finder

make-up - Meaning in Hindi

Definitions and meaning of make-up in english, make-up noun.

  • makeup , war paint

मेकप , रूप सज्जा , शृंगार , साज सँवार , साज सृंगार , सिंगार

composition , constitution , constitution , makeup , physical composition

संविधान, ... Subscribe

  • "he missed the test and had to take a makeup"
  • "the two teams played a makeup one week later"

Synonyms of make-up

  • composition , constitution , makeup , physical composition

make up work hindi

Cosmetics are composed of mixtures of chemical compounds derived from either natural sources or synthetically created ones. Cosmetics have various purposes. Those designed for personal care and skin care can be used to cleanse or protect the body and skin. Cosmetics designed to enhance or alter one's appearance ( makeup ) can be used to conceal blemishes, enhance one's natural features, add color to a person's face, or change the appearance of the face entirely to resemble a different person, creature or object. Cosmetics can also be designed to add fragrance to the body.

What is another word for make-up ?

Sentences with the word make-up

Words that rhyme with make-up

English Hindi Translator

Words starting with

What is make-up meaning in hindi.

The word or phrase make-up refers to cosmetics applied to the face to improve or change your appearance, or the way in which someone or something is composed, or an event that is substituted for a previously cancelled event. See make-up meaning in Hindi , make-up definition, translation and meaning of make-up in Hindi. Find make-up similar words, make-up synonyms. Learn and practice the pronunciation of make-up. Find the answer of what is the meaning of make-up in Hindi. देखें make-up का हिन्दी मतलब, make-up का मीनिंग, make-up का हिन्दी अर्थ, make-up का हिन्दी अनुवाद।

Tags for the entry "make-up"

What is make-up meaning in Hindi, make-up translation in Hindi, make-up definition, pronunciations and examples of make-up in Hindi. make-up का हिन्दी मीनिंग, make-up का हिन्दी अर्थ, make-up का हिन्दी अनुवाद

SHABDKOSH Apps

Download SHABDKOSH Apps for Android and iOS

Ad-free experience & much more

make up work hindi

Homophones vs Homographs vs Homonyms

make up work hindi

Basic rules of grammar

make up work hindi

Punctuation rules

Our Apps are nice too!

Dictionary. Translation. Vocabulary. Games. Quotes. Forums. Lists. And more...

make up work hindi

Vocabulary & Quizzes

Try our vocabulary lists and quizzes.

Vocabulary Lists

We provide a facility to save words in lists.

Basic Word Lists

Custom word lists.

You can create your own lists to words based on topics.

Login/Register

To manage lists, a member account is necessary.

Share with friends

Social sign-in.

make up work hindi

Translation

SHABDKOSH Logo

If you want to access full services of shabdkosh.com

Please help Us by disabling your ad blockers.

or try our SHABDKOSH Premium for ads free experience.

Steps to disable Ads Blockers.

  • Click on ad blocker extension icon from browser's toolbar.
  • Choose the option that disables or pauses Ad blocker on this page.
  • Refresh the page.

Spelling Bee

Hear the words in multiple accents and then enter the spelling. The games gets challenging as you succeed and gets easier if you find the words not so easy.

The game will show the clue or a hint to describe the word which you have to guess. It’s our way of making the classic hangman game!

Antonym Match

Choose the right opposite word from a choice of four possible words. We have thousand of antonym words to play!

View this site in -

Language resources, get our apps, keep in touch.

  • © 2024 SHABDKOSH.COM, All Rights Reserved.
  • Terms of Use
  • Privacy Policy

Liked Words

Shabdkosh Premium

Try SHABDKOSH Premium and get

  • Ad free experience.
  • No limit on translation.
  • Bilingual synonyms translations.
  • Access to all Vocabulary Lists and Quizzes.
  • Copy meanings.

Already a Premium user?

  • SI SWIMSUIT
  • SI SPORTSBOOK

Michigan State Football's Coaching Staff is Putting in the Work

Ezekiel trezevant | may 18, 2024.

Michigan State's head coach Jonathan Smith walks to the sideline during the Spring Showcase on

  • Michigan State Spartans

Michigan State coach Jonathan Smith got off to a slow start on the recruiting trail this offseason, but he and his coaching staff have done their best to compensate for lost time. Not only are the Spartans trying to catch up on the recruiting trail, but their late start to recruiting was also made worse by having many players already on the roster enter the transfer portal.

However, after their initial stint of damage to the roster, Coach Smith and the Spartans have begun progressing on the recruiting trail, signing multiple players in the last week. In addition to their recent signings, the Spartans have made numerous offers to many players nationwide. 

On3’s Kenny Jordan reported on Wednesday that Michigan State’s coaching staff is hard at work. Many Michigan State coaching staff members have been spotted at different high schools around Michigan as they continue to zero in on in-state players. Coach Smith has increasingly prioritized in-state players over the last few weeks.

“Michigan State’s entire staff is working tirelessly right now,” Jordan said . “Eight coaches at OLSM (Orchard Lake Saint Mary High School) yesterday. Four of five assistants on the defensive staff at Howell and Macomb Dakota + Hawk [Coach Courtney Hawkins], [Coach Jim Michalczik] also at Dakota yesterday.

“Michalczik checked in at Portage Northern, Davison, Cass Tech U of D Jesuit this week. Coach KB and Hawk at Belleville, River Rouge, Cass Tech, King, De La Salle today. Wozniak was in Saline this week. Both him and Coach M hit Ohio tomorrow. All while support staff + assistants put together transfer portal visits in crunch time. They’re not lazy. Impressive use of resources.”

Coach Smith and his coaching staff are looking to rebuild Michigan State football back to where it once was. Their plan to pursue talent from around Michigan should pay off, assuming Michigan State can capitalize on its recruiting efforts and presence at high school football programs in the area.

Michigan State has arguably had its most productive week since Coach Smith took over. Their ability to continue securing commitments, especially from talented players around Michigan, will help build the depth their roster desperately needs. Coach Smith and his coaching staff are putting in the work on the recruiting trail. Now, they just need to finish the deals.

Don’t forget to follow the official Spartan Nation Page on Facebook Spartan Nation  WHEN YOU CLICK RIGHT HERE , and be a part of our vibrant community group Go Green Go White as well  WHEN YOU CLICK RIGHT HERE .

Ezekiel Trezevant

EZEKIEL TREZEVANT

Older adults are having sex, and they’re getting STIs, too

Aging adults who have sex with a new partner should be screened for chlamydia, syphilis and other infections.

make up work hindi

“Any falls in the past 90 days? Are you sleeping okay, getting enough exercise, eating well? What medications are you taking?” My primary care doctor asked the questions you’d expect at the annual physical of someone who had just turned 60.

There was one topic she didn’t mention, though. Even though she knew I’d recently been divorced, the doctor didn’t ask if I’d become sexually active, nor did she talk to me about screenings for chlamydia, syphilis, gonorrhea or HIV. I’m a little embarrassed to admit that I didn’t ask her about sex, either.

In my younger years, checkups typically included at least a mention of safer sex. Granted, the topic wasn’t as pressing during my married years, but now that I was single, why wasn’t sexual health on the checklist? Because I’m… “old”? Because older people don’t have sex?

“Unfortunately, a lot of providers perceive that older adults don’t have sex, that they don’t want to have sex, or they cannot have sex, and that’s simply not true,” says Matthew Lee Smith, an associate professor in the health behavior department at Texas A&M’s School of Public Health.

Well, in fact, older people are having sex. Not only that, they like having sex. According to a new study from the National Poll on Healthy Aging, 4 in 10 adults ages 65 to 80 report being sexually active. More than half say sex is important to their quality of life. That’s the good news.

Here’s the bad: Sexually transmitted infections (STIs) are surging among older adults, according to the Centers for Disease Control and Prevention. Cases of gonorrhea among those 55-plus have grown about 600 percent since 2010. Chlamydia cases have quadrupled, while syphilis cases are now nearly 700 percent higher than in 2010.

What’s going on?

“Rising divorce rates, forgoing condoms as there is no risk of pregnancy, the availability of drugs for sexual dysfunction, the large number of older adults living together in retirement communities, and the increased use of dating apps are likely to have contributed to the growing incidence of STIs in the over 50s,” said Justyna Kowalska, a professor of medicine at the Medical University of Warsaw and author of a 2024 study on how to manage STIs among older adults, in a news release about the study.

Mary Susan Fulghum, a retired OB/GYN in North Carolina, is on a mission to educate older people, primarily women, about rising rates of STIs, and often speaks to church groups, book clubs, community groups — such as nursing homes and retirement villages.

“I have felt a need to explain and identify risk factors,” she told me, “and let people know it’s okay to talk about it to the doctors.” On occasion, the women she talks to seem shocked — at one event an older woman told her, “I can’t believe you are actually talking to a group about this.” But more often the older women exhibit a mix of curiosity, gratitude and some denial.

Experts offered five reasons that help explain why STI rates are rising among older people:

Older adults tend to underestimate their risk. “These individuals have limited knowledge about STIs — transmission, symptomology and ways to prevent them,” Smith said. He notes that educational resources are not readily available in senior centers, residential communities or doctors’ offices. And who wants to be the one to ask for them? Fulghum agrees, which is why she goes to those in need of resources. “These people have been smart their entire lives. ... They want to know what to do and they will do it,” she said, noting that older adults may need encouragement and support about how to make smarter choices.

Providers have their own issues about discussing sex. Texas A&M’s Smith acknowledges that most health-care providers don’t talk to their patients about sexual needs, behaviors and desires — a significant proportion of providers believe that their older patients aren’t generally having sex, so “they’re not testing older adults for sexually transmitted infections.”

Fulghum suggests that if doctors feel uncomfortable having these sorts of discussions, “it’s their responsibility to make sure they have the resources in their office to make things as comfortable as possible” for patients. One suggestion she has for male providers: turn to a female associate — another doctor or nurse practitioner — who may be better able to communicate with female patients.

Chris Skidmore, deputy director of Whitman County public health department in Washington state, said time-crunched providers often focus on “larger health concerns of folks at that age, like heart disease, diabetes, arthritis and cancer” rather than sex education.

Older adults tend to shy away from condoms . Those over 55 may associate using condoms with avoiding pregnancy, not preventing STIs.

“This generation rarely considers using protection because they came of age when sex education in school did not exist, HIV was virtually unheard of, and their main concern … was to avoid pregnancy,” wrote Janie Steckenrider, associate professor of political science at Loyola Marymount University, in a study published in Lancet Healthy Longevity.

Fulghum recommends anyone starting a new sexual relationship be tested for STIs. “From there you can move the conversation towards condoms,” she said, adding rhetorically, “What 70-year-old woman is going to go into a drugstore and ask to buy condoms?” (Note: They’re generally in the family planning aisle; it’s also easy and more private to buy them online.) Fulghum said it’s important that both partners take responsibility for buying and using condoms, regardless of gender.

Older adults aren’t comfortable talking with new partners about their sexual histories. Those dating again after being widowed or divorced can find themselves in uncomfortable terrain, Smith said, but conversations about sex are important — to assess risk — even if challenging. Some relevant questions to ask a new partner include: Have you had unprotected sex? When were you last tested for STIs? Timing is everything: Have that talk before you have sex. Anyone hooking up via an app — which older folks are doing — has even more reason to use protection.

New medications are helping older people remain sexually active. There are drugs for erectile dysfunction as well as injectable medications that can help a man achieve an erection (typically after prostate removal). According to the Michigan study, nearly 1 in 5 men had taken medications or supplements to boost sexual function. For postmenopausal women there are FDA-approved treatments for vaginal dryness, painful sex or low libido.

So what can be done to stop or slow rising STI rates among older people? Experts have two main suggestions:

Sexual health screening questions should be part of every older adult’s routine checkup . And STI testing should be offered when warranted .

Patients who are sexually active, or planning to be, need to be proactive with their doctors. It can be a challenge to talk with a health-care provider about sex, especially with a physician who may be much younger (more common as we age) or of a different gender or sexual orientation. If you’re not comfortable, seek out a new provider who might be a better match — or ask for someone in the practice who might be a better match.

Finally, as Fulghum said, “Our problem is that [younger] people don’t like to think about older people having sex. … Old people aren’t supposed to do things like that any more.” Except they are, she said, adding that she reminds her older audiences that sex is supposed to be a “fun kind of thing” — and safe. Even when you’re older.

Get Well+Being tips straight to your inbox

make up work hindi

Read more from Well+Being

Well+Being shares news and advice for living well every day. Sign up for our newsletter to get tips directly in your inbox.

Diabetes, air pollution and alcohol consumption could be the biggest risk factors for dementia .

Dairy vs. plant milk : Which is better?

Why is my gas so smelly ? Gender, diet and plane rides can play a role.

Quitting can be a superpower that helps your mental health. Here’s how to quit smarter .

Our relationships with pets can be strong and uncomplicated.

make up work hindi

  • school closures

Spring Branch, Cy-Fair school districts to remain closed Tuesday

KTRK logo

HOUSTON, Texas (KTRK) -- According to officials, Spring Branch and Cypress-Fairbanks independent school districts will continue to close on Tuesday in the aftermath of last week's destructive storms.

The video above is from a previous report.

On Monday, Spring Branch ISD noted that roughly a third of its campuses do not have power. The district added that the electricity is coming on but shutting off shortly after.

District offices, playgrounds, Spark Parks, secondary school sports courts, fields, and tracks will be closed and offline.

SBISD said the district's phone service provider is unstable and prevents incoming and outgoing calls.

Spring Branch also posted resources on the SBISD website for families affected by last week's storms.

Meanwhile, Cy-Fair ISD's closure on Monday will continue into Tuesday after officials said 16 campuses, two transportation centers, and an early-learning center remained without power.

In a statement before Monday, the district also cited travel safety concerns due to the number of broken traffic lights and debris on the roads. Additionally, many of their campuses and families are still without power.

"Friday's missed school day will not need to be made up due to the inclement weather minutes built into the CFISD school calendar," Cy-Fair ISD said in its latest statement. "We will be requesting that TEA grant us a waiver for additional missed days due to the effects of Thursday night's storm. Schools, program sponsors, and coaches will be communicating directly with you regarding schedule changes for activities and final exams."

RELATED: 36 HISD schools closing Tuesday while all others will be open

Elsewhere, Channelview ISD will cancel classes due to multiple campuses still without power. Meals will be offered to families between 11 a.m. and 12:30 p.m. Tuesday at the Channelview ISD Child Nutrition Department.

In addition, Cleveland ISD made the decision that all campuses would be operational on Monday.

Parents and students are encouraged to stay informed through district communications for the latest updates.

Related Topics

  • SCHOOL CLOSURES
  • STORM RECOVERY
  • POWER OUTAGE
  • HOUSTON ISD
  • SEVERE WEATHER
  • STORM DAMAGE

School Closures

make up work hindi

36 HISD schools closing Tuesday while all others will be open

make up work hindi

SE Texas schools announce reopening plans following destructive storm

make up work hindi

HISD working on list of HISD schools opening back on Monday

make up work hindi

90 HISD schools without power, Sunday decision to determine reopening

Top stories.

make up work hindi

1st storm-related lawsuit alleges failures after deadly crane collapse

make up work hindi

Woman trapped in home for 5 days turns to Action 13 about downed lines

make up work hindi

Could underground power lines help prevent outages in Houston?

make up work hindi

Pelican Island barge crash's marine life impacts being monitored

  • 3 hours ago

CenterPoint expects 90% of outages restored by Tuesday evening

Hundreds of NE Houston seniors 'on an island' without power or help

Storm blew out 2,500 downtown windows or skylights, officials say

'Don’t roll your eyes': Trump defense witness gets judge's warning. What you missed on Day 19 of the hush money trial.

trump hush money trial

After days of trying to dismantle Donald Trump's former fixer Michael Cohen’s credibility, the defense began presenting its own case, calling two witnesses that may make up the totality of its presentation.  

It was during a defense witness' testimony that one of the most heated exchanges of the trial erupted. As attorney Robert Costello grumbled and groused, New York state Judge Juan Merchan grew increasingly irate, asking the jury to leave so he could admonish the witness and ultimately clearing the court in Manhattan of reporters and cutting off feeds to the overflow room where the media is assembled. 

“If you don’t like my ruling, you don’t give me side eye, and you don’t roll your eyes,” Merchan said before he asked, “Are you staring me down?”

Merchan then ordered the room cleared. 

Later, Trump implied Merchan had done so to hand the prosecution a break, telling reporters that the “highly political” and “conflicted” judge “just did something that nobody’s ever seen” after Costello began to impugn “his highly political motive.”

“Nobody’s ever seen anything like this,” Trump added.

Here’s what you missed on Day 19 of Trump’s hush money trial:

Trump's witnesses seek to undermine Cohen

The defense's efforts to discredit Cohen didn't end when he left the stand.

The second witness called — after a paralegal for the defense team who testified about tracking phone calls made by Cohen — was Robert Costello. He is an attorney who Cohen said had offered him a “back channel” to Trump after federal authorities searched Cohen’s home, office and safety deposit box in 2018.

Costello testified that Cohen told him numerous times, “I swear to God, Bob, I don’t have anything on Donald Trump,” and that he paid Stormy Daniels "on his own.” 

It wasn't the first time Costello had provided testimony in this case. He also testified before the grand jury that indicted Trump, at the request of Trump's defense team. His testimony at that time didn't persuade the grand jury not to indict.

On the stand Monday, Costello said Cohen appeared “absolutely manic” after the FBI searched his home and his hotel room. 

Cohen last week said that he believed he was under a “pressure campaign” by Trump and his allies and that he was being railroaded into working with Costello, an attorney he didn't trust and who would protect Trump at his expense.

Trump’s lawyers had told Merchan early Monday that they weren't sure they would call Costello, but they did, and fireworks ensued as he drew repeated objections from prosecutors and ruffled Merchan's typically calm demeanor.

“I’m not going to allow this to become a trial within a trial about a pressure campaign and how it affected Cohen,” Merchan swiped at one point.

Visibly irritated at the interruptions, Costello grumbled at Merchan's instructions to control his response, drawing fiery blowback from him.

Credibility

Trump lawyer Todd Blanche's cross-examination of Cohen sometimes seemed to meander, but on Monday he appeared to land another blow in his effort to undermine the witness's credibility.

Blanche pressed Cohen about how he lied to Trump Organization Chief Financial Officer Allen Weisselberg about how much was owed to a third party when Cohen felt shortchanged on his bonus.

Cohen admitted giving Weisselberg the wrong number.

“You stole from the Trump Organization, right?” Blanche said.

“Yes, sir,” Cohen replied.

Cohen said felt he was owed money after his bonus was cut by two-thirds and embittered after he went out on a limb for Trump, personally and financially. “It was very upsetting, to say the least,” Cohen said of the slashed bonus.

Prosecutors work to restore Cohen’s credibility 

Prosecutors used their re-direct examination to try to restore some of Cohen's credibility and offer long explanations to answers he gave under Blanche's questioning.

Cohen repeated his testimony about Trump's role in the hush money scheme, saying he had “no doubt” that he discussed the matter with him. Trump told him to “work it out” with Weisselberg, he said, and he reiterated that he wouldn't have paid Daniels without such an assurance. 

The district attorney’s office tried to end it on a personal note.

But the stakes for Cohen today are nowhere as close, he said, suggesting there is no need for him to lie. “My life was on the line, my liberty,” Cohen said, as was his wife’s. “Here, I’m just a nonparty witness.”

Scheduling confusion 

The schedule was in tumult at times Monday. When trial proceedings wrapped last week, Merchan told the lawyers to be prepared to deliver closing arguments Tuesday. But before testimony even resumed Monday morning, the end of the trial had already been delayed by another week.

That’s because it wasn’t clear whether witness testimony was going to be finished by the end of the day Monday and whether there would be enough time for closing arguments, jury instructions and then deliberations to begin before the long holiday weekend. So Merchan decided to let witness testimony conclude this week and then take off for the holiday.

Then, another twist was added when the defense and the prosecution argued over entering a photo from a C-SPAN video. To be able to enter the photo, the prosecution asked to bring in another witness, requesting to do so Tuesday morning. But Trump’s lawyers objected, saying they had two witnesses waiting and wanted to conclude by the end of the day. Eventually, they reached an agreement. But Costello's testimony — lengthened by the courtroom clearing — wasn't over by the end of the day, requiring all parties to return Tuesday morning.

As it looks now, Merchan and lawyers will meet Thursday to discuss jury instructions. The trial will take Friday and Monday off for Memorial Day, and closing arguments will be next week.

Katherine Doyle is a White House reporter for NBC News.

COMMENTS

  1. How to start self makeup ? easy simple beginners makeup ...

    do you want to learn self makeup and dont know how to start watch this easy simple beginners makeup tutorial step by step in hindi video which is for first t...

  2. How to Do Makeup Step by Step

    Learn how to do makeup in this step by step tutorial for beginners in Hindi for Indian audience.In this video tutorial Misbah explains what are all the step...

  3. How to Do Makeup for Beginners

    Learn how to do make, for beginners, step by step, in Hindi.This beginners makeup tutorial is a step by step process for beginners at home with Indian skin, ...

  4. Makeup Step by Step in Hindi

    Makeup Step by Step in Hindi | अगर आप बिगनर्स हैं या मेकअप करना सीखना चाहते हैं तो जानिये मेकअप में सबसे पहले क्या लगाना चाहिए, मेकअप कैसे करें, मेकअप में क्या क्या लगाना ...

  5. परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)

    कैसे परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi). किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी का दिन, ये वो दिन होता है, जिसके लिए उसने न जाने कब से, शायद अपने बचपन से ...

  6. Learn Self-Makeup from Scratch in Hindi

    Welcome to " The Signature Makeup Course " - Your entry to the world of Makeup art. In these times when we are all apprehensive about visiting salons but at the same time we also miss our salon-style make up, here comes this step by step learning series in Hindi to your rescue. Where your face is a canvas and makeup brushes are the tools ...

  7. मेकअप ब्रश होते हैं कई तरह के, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका और बहुत

    जरूरी मेकअप ब्रश और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके (Must-have makeup brushes and tips to use them correctly)

  8. Learn Self-Makeup from Scratch in Hindi

    Makeup Product Knowledge. Description. "Makeup is Art, Beauty is spirit.". Come, explore the artist in you with the Renowned Makeup Artist Rekha Mangal. Welcome to " The Signature Makeup Course " - Your entry to the world of Makeup art. In these times when we are all apprehensive about visiting salons but at the same time we also miss ...

  9. Learn Hindi :: Lesson 43 Makeup and beauty products

    Makeup and beauty products :: Hindi vocabulary . This Hindi lesson will introduce you to the world of makeup and beauty, essential for personal grooming and self-expression. You'll be guided through an array of products that are staples in many people's beauty routines, helping you identify each one for effective communication. ...

  10. Hindi Jobs

    Check out a sample of the 110 Hindi jobs posted on Upwork. Find freelance jobs ». Hindi Jobs. Looking for a Local Gemstones Expert in Sri Lanka for Gemstone So…. Fixed-price ‐ Posted 25 days ago. $50. Fixed-price. Intermediate. Experience level.

  11. मेकअप के सामान की लिस्ट

    मेकअप का सामान क्या है - What is Make up Kit in Hindi. चेहरे की खामियों को छिपाने व ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप किया जाता है। इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ...

  12. Beginners ऐसे करें मेकअप|Step by step makeup tutorial in Hindi|Kaur

    Today will see step by step makeup tutorial for beginners in HindiSwiss Beauty Metallic Liquid Eyeshadow https://nyk0.page.link/guou1txAs9sBeQnm8lakme Kajalh...

  13. Career As Makeup Artist In India,Career As Makeup Artist: जानिए कैसे

    Career Of A Makeup Artist: आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, चाहे वह महिला हो या फिर पुरूष। सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग मेकअप पर निर्भर हैं। घर से बाहर शायद ही कोई ...

  14. Google Translate

    Google's service, offered free of charge, instantly translates words, phrases, and web pages between English and over 100 other languages.

  15. मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? कोर्स फीस, सैलरी, पात्रता, करियर स्कोप

    तो आज हम (Makeup artist Hindi meaning) आपको बता दे कि आर्टिस्ट शब्द आर्ट से निकल कर बना है। आर्ट का अर्थ होता है कला और आर्टिस्ट का अर्थ हुआ कलाकार। तो एक ...

  16. MAKE-UP

    MAKE-UP translate: मेक-अप, श्रृंगार, सिंगार. Learn more in the Cambridge English-Hindi Dictionary.

  17. make up work in Hindi

    1. Three other students, including one athlete, made arrangements to make up work to complete their credits.: 2. Early exits from school mean making up work with a tutor who works with the four children in the company.: 3. The school lets her leave 80 minutes early for practice and allows her to make up work when she's overseas competing.: 4.

  18. make up meaning in Hindi

    concoct something artificial or untrue. Synonyms. cook up, fabricate, invent, manufacture. devise or compose. Example. "This designer makes up our Spring collections". do or give something to somebody in return. Synonyms. compensate, pay off, pay.

  19. make-up meaning in Hindi

    Definitions and Meaning of make-up in English make-up noun. cosmetics applied to the face to improve or change your appearance. Synonyms. makeup, war paint. मेकप, रूप सज्जा, शृंगार, साज सँवार, साज सृंगार, सिंगार. the way in which someone or something is composed

  20. Makeup for Everyday Look (Hindi)

    Learn how to do makeup for everyday look in this Hindi tutorial from Misbah from India for Indian skin type.Follow on Instagram: https://www.instagram.com/be...

  21. Michigan State Football's Coaching Staff is Putting in the Work

    Michigan State's football's coaching staff continues to work hard as they try to make up for lost ground. Michigan State coach Jonathan Smith got off to a slow start on the recruiting trail this ...

  22. Sexually active older adults are getting syphilis and other STIs

    Here's the bad: Sexually transmitted infections (STIs) are surging among older adults, according to the Centers for Disease Control and Prevention. Cases of gonorrhea among those 55-plus have ...

  23. School storm closures: Spring Branch ISD to remain closed as a third of

    In the wake of a destructive storm, Spring Branch ISD said classes will be canceled on Tuesday, May 21, as some campuses are without power.

  24. (हिंदी)How to do Makeup Step By Step For Beginners ...

    color bar primer : https://amzn.to/2Qg2f1rloreal infallible foundation : golden beige : https://amzn.to/2MfV3zhcolor bar loose powder : https://amzn.to/2O4iT...

  25. Makeup in Hindi

    Pebbles present, Beauty & Makeup Tutorials in Hindi For Beginners: Visit Pebbles Official Website - http://www.pebbles.in Visit Pebbles Exclusive Video Websi...

  26. 'Don't roll your eyes': Trump defense witness gets judge's warning

    Here's what you missed on Day 19 of Trump's hush money trial: Trump's witnesses seek to undermine Cohen. The defense's efforts to discredit Cohen didn't end when he left the stand.

  27. Roadmap to $1000 as a Video Editor

    Never on Youtube has a roadmap like this been uploaded till date, If you follow this with all your efforts then in 6 months you'll be a better video editor t...